scriptमहंगे शौक पूरे करने लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ बनाया गिरोह, वारदात के बाद करते पार्टी | bike thieves arrested by sikar accused coaching student involve | Patrika News
सीकर

महंगे शौक पूरे करने लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ बनाया गिरोह, वारदात के बाद करते पार्टी

Bike Theft Gang Arrested in Sikar : महंगे शौक और अय्याशी के लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी का गिरोह बना लिया। वारदात के बाद दोस्तों के साथ पार्टी करता।

सीकरAug 10, 2019 / 05:34 pm

Naveen

Bike Theft Gang Arrested in Sikar : महंगे शौक और अय्याशी के लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी का गिरोह बना लिया। वारदात के बाद दोस्तों के साथ पार्टी करता।

महंगे शौक पूरे करने लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ बनाया गिरोह, वारदात के बाद करते पार्टी

सीकर.
bike theft Gang Arrested in Sikar : महंगे शौक और अय्याशी के लिए कोचिंग के छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी का गिरोह बना लिया। वारदात के बाद दोस्तों के साथ पार्टी करता। कोतवाली Police ने सीकर शहर में हो रही बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को पकड़ा है। गिरोह का सरगना सीकर में रहकर कोचिंग करने के बहाने बाइकें चुराने का काम करता था। गिरोह के सरगना की निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद की गई है। इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस आरोपी सरगना से पूछताछ में जुटी है। उससे और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।


crime in Sikar : कोतवाली थाना प्रभारी श्रीचंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गिरोह के सरगना धोद थाना इलाके के लाडवा गांव निवासी विकास महला पुत्र नंदलाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। उससे चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस मामले में बाल अपचारी को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। यहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह में दाखिल करवा दिया गया। गौरतलब है कि इसी गिरोह से जुड़े बदमाश मंगरासी निवासी मुकेश बिजारणिया को पुलिस ने एक दिन पहले देसी पिस्टल के साथ पकड़ा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।


यहां दी वारदातें अंजाम
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के सदस्य सीकर शहर व आसपास के इलाकों में बाइक चुराते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह ने दो मोटरसाइकिल कोतवाली थाना इलाके के नेहरू पार्क से चुराई थी। इसके अलावा उन्होंने उद्योगनगर थाना इलाके, लोसल थाना क्षेत्र व मौलासर थानाक्षेत्र से बाइक चोरी भी कबूली है।

यह भी पढ़ें

FB Live कर युवक ने दी जान, कहा- टाइम पास और पैसों के लिए मोहब्बत करने वाली लड़कियों से दूर रहे


ये थे टीम में
चोर गिरोह को पकडऩे के लिए कोतवाली थाना प्रभारी श्रीचन्द सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में चांदपोल चौकी प्रभारी हनुमान सिंह एएसआई, एएसआई जयप्रकाश, कांस्टेबल दिलीप, भागीरथ, देवीलाल, विनोद शामिल थे। वारदात को खोलने में साइबर सेल की भी भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो