scriptकांस्टेबल का मोबाइल खोलेगा आत्महत्या के राज… | Constable's mobile will reveal the secrets of suicide ... | Patrika News
सीकर

कांस्टेबल का मोबाइल खोलेगा आत्महत्या के राज…

महिला थाने के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत सुसाइड केस की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

सीकरSep 19, 2019 / 06:07 pm

Vinod Chauhan

सीकर कांस्टेबल सुसाइड मामला: 64 घंटे बाद बनी सहमति, पोस्टमार्टम के बाद शव का होगा अंतिम संस्कार

सीकर कांस्टेबल सुसाइड मामला: 64 घंटे बाद बनी सहमति, पोस्टमार्टम के बाद शव का होगा अंतिम संस्कार

सीकर. कांस्टेबल लक्ष्मीकांत सुसाइड केस की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। कांस्टेबल के मोबाइल डिटेल और कॉल डिटेल खंगाल कर जांच की जाएगी। साथ ही कांस्टेबल के लिखे हुए सुसाइड़ नोट को भी एफएसएल के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही मामले का पता लग सकेगा। पुलिस अधिकारी सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच करेंगे। लक्ष्मीकांत पुत्र प्यारेलाल निवासी सिंगोदडा, लक्ष्मणगढ़ ने रसोई में सुसाइड नोट लिख कर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड़ से पहले पुलिसकर्मियों को भी मोबाइल पर वायरल किया। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में लक्ष्मीकांत ने महिला थानाधिकारी पूजा पूनिया, चालक मुकेश, हैड कांस्टेबल झाबरमल व कांस्टेबल शिवदयाल से प्रताडि़त करना लिखा था। वह महिला थाने में चार दिन पहले ही पदस्थापित हुआ था। वह परिवार के साथ राधाकिशनपुरा में पुरोहित की ढाणी में किराए के मकान में रहता था। एक महीने पहले ही मकान में रहने के लिए आया था। मृतक के भाई पकंज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तीन चोर गिरफ्तार
सीकर. उद्योगनगर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने ज्वैलर को भी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। उसे वापस जेल भेज दिया गया है। एसआई ब्रिजेश सिंह तंवर ने बताया कि १५ अगस्त की रात को चिन्मय शर्मा के घर पर चोरी हो गई थी। पुलिस ने अमर सिंह, राजीव व विक्की को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों ने सूने मकान में रात के समय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घर से कीमती कपड़े, साडि़यों को भी चुरा ले गए थे। पुलिस तीनों से चोरी के माल के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जेवरात खरीदने वाले ज्वैलर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। उसे वापस जेल भेज दिया गया है।
demo pics

Home / Sikar / कांस्टेबल का मोबाइल खोलेगा आत्महत्या के राज…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो