scriptतेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, 21 घायल, 3 गंभीर जयपुर रैफर | Lok Parivahan bus overturns in sikar, 21 injured | Patrika News
सीकर

तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, 21 घायल, 3 गंभीर जयपुर रैफर

राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस आगे चल रहे ट्रक से टकराकर पलट गई।

सीकरJan 17, 2022 / 09:56 pm

Sachin

तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, 21 घायल, 3 गंभीर जयपुर रैफर

तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, 21 घायल, 3 गंभीर जयपुर रैफर

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस आगे चल रहे ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसा सीकर- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामू का बास तिराहे के पास ओवरटेक के फेर में हुआ। जिसमें 21 यात्री घायल हो गए। चीख पुकार सुन नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक शहर विरेन्द्र शर्मा और उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चौबे भी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां से हताहतों को एसके अस्पताल भिजवाया गया। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया।

ओवरटेक के फेर में भिड़ी बस
जानकारी के अनुसार लोक परिवहन बस जयपुर से पिलानी मार्ग पर संचालित होती है। सोमवार को जयपुर से पिलानी जाते समय रात करीब आठ बजे बस ने रामू का बास के पास आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसमें बस का आगे का हिस्सा ट्रक से टकरा गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे हुए यात्रियों की मदद शुरू की।

ये हुए घायल
हादसे में नवलगढ़ निवासी महेश कुमार भाट, कैरू निवासी रणवीर, चला का बास निवासी मूलचंद, झोटवाड़ा जयपुर निवासी समीम, मोहम्मद उसमान, कमालूद्दीन, पीपली नगर चैनपुर दादली निवासी महेन्द्र माली, सीकर शहर का निवासी शिवदयाल, उसकी पत्नी इंद्रादेवी, उसका पुत्र अनू, अजाड़ी खुर्द झुंझुनूं निवासी मुकेश शर्मा, बेरी दादिया निवासी आरके शर्मा, पिपराली रोड न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी जिज्ञासा, पूनम बारी, चौबदारों की ढाणी नवलगढ़ निवासी शंकरलाल, जसवंतगढ़ नागौर निवासी अशोक, दादिया निवासी सविता, चिड़ावा निवासी हिमांशु, सुशीला और दुराना निवासी गिरवर सिंह घायल हो गए। घायलों में से महेश कुमार भाट, सविता और समीम बानों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। तीन घायल सीकर में भर्ती है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Home / Sikar / तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी, 21 घायल, 3 गंभीर जयपुर रैफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो