scriptअपनी प्रतिभा दिखाई तो समाज ने बैठाया सर आंखों पर | reward fuction of quresh sosity | Patrika News
सीकर

अपनी प्रतिभा दिखाई तो समाज ने बैठाया सर आंखों पर

कुरैश वेलफेयर सोसायटी का प्रतिभा सम्मान ,समारोह में समाज के 225 होनहारों का किया सम्मान

सीकरAug 20, 2019 / 07:15 pm

Vinod Chauhan

sikar news

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

सीकर.

कुरैशी वेलफेयर सोसायटी की ओर से सोमवार को बकरा मंडी में समारोह आयोजित कर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति मोहम्मद हनीफ खत्री थे। समारोह में जमील अहमद कुरेशी प्रबंधक निदेशक राजस्थान फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन जयपुर, मुकेश कुमार मेहता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीकर, नईमुद्दीन कुरेशी जनरल सेकेट्री जमैतुल क़ुरैश जयपुर, दाऊद अली खान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एडवोकेट सगीर अहमद कुरेशी, निजामुद्दीन कुरेशी व शौकत अली कुरैशी बतौर अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने शिक्षा का महत्व बताते हुए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक बशीर अहमद कुरेशी ने बताया कि समारोह में कुरैश समाज की 225 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सोसायटी के संरक्षक मोहम्मद अली बडगुजर, कासिम अली कुरैशी, तौफीक चौहान, कयुम चौहान, रुस्तम अली गौरी, जुबेर सैयद, हारुन चौहान, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद जाकिर ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह कुरआन-ए-करीम की तिलावत से शुरू किया गया। संचालन मोहम्मद जावेद चौहान ने किया। समारोह में बड़ी संख्या समाज के लोग व छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
आमजन को बांटे कैरी बैग
सीकर. बिसायती यूथ बिग्रेड की ओर से एक कदम स्वच्छता के तहत मोहल्ला बिसायतियान में लोगों को ४०० कैरीबैग बांटे गए। इस दौरान लोगों ने पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर बिसायती यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष शाहरूख खान, इम्तियाज, जाहिदा मानका, शहजाद मानका, रियाज दुल्लाका, सोहेल, समीर सैयद, शोयब मूसा आदि मौजूद रहे।

Home / Sikar / अपनी प्रतिभा दिखाई तो समाज ने बैठाया सर आंखों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो