scriptलग्जरी कार में चल रहा था ऐसा काम, पुलिस के पहुंचते ही कार छोड़ भागा चालक | Smuggling of liquor in luxury car Excise police caught sikar | Patrika News
सीकर

लग्जरी कार में चल रहा था ऐसा काम, पुलिस के पहुंचते ही कार छोड़ भागा चालक

Smuggling of liquor in Luxury Car : आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को लग्जरी कार में तस्करी की देसी शराब जब्त की है। टीम के पीछा करने पर आरोपी कार छोडकऱ भाग गया।

सीकरJul 12, 2019 / 02:08 pm

Vinod Chauhan

Smuggling of liquor in Luxury Car : आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को लग्जरी कार में तस्करी की देसी शराब जब्त की है। टीम के पीछा करने पर आरोपी कार छोडकऱ भाग गया।

लग्जरी कार में चल रहा था ऐसा काम, पुलिस के पहुंचते ही कार छोड़ भागा चालक

सीकर.

Smuggling of liquor in Luxury Car : आबकारी विभाग ( Excise department ) की टीम ने गुरुवार को लग्जरी कार में तस्करी की देसी शराब जब्त की है। टीम के पीछा करने पर आरोपी कार छोडकऱ भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। सहायक आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह राणावत ने बताया कि कार्रवाई नवलगढ़ रोड पर कटराथल के पास की गई। लग्जरी कार में शराब होने की सूचना पर टीम ने कुड़ली बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की। लेकिन कार चालक नाकाबंदी तोडकऱ कार को भगा ले गया। इस पर टीम ने कार का पीछा शुरू किया। ऐसे में कार किसी वाहन से भी टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में चालक उसे छोडकऱ भाग गया। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें 14 कार्टन में 672 पव्वे देसी शराब भरी हुई थी।

यह भी पढ़ें

 

पत्नी ने 2 बेटे व बेटी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 12 घंटे अपने पास रखने के बाद शव को यूं लगाया ठिकाने


पीछे की सीट निकाल कर भरी थी शराब
कार में शराब रखने के लिए पीछे की सीट खोल दी गई थी। किसी को कार में शराब होने का पता नहीं चले। इसके लिए शीशों पर काली फिल्म लगा रखी थी। आरोपी शराब कहा से लाया था और कहां पर ले जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद ही इसका पता चल सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो