scriptWrecked wild animals on cattle... 58 sheep and goats died | मवेशियों पर टूटा जंगली जानवर का कहर...58 भेड़ बकरिंयों की मौत...पशुपालक सदमे में | Patrika News

मवेशियों पर टूटा जंगली जानवर का कहर...58 भेड़ बकरिंयों की मौत...पशुपालक सदमे में

locationसीकरPublished: Jan 18, 2023 07:20:48 pm

Submitted by:

Narendra Sharma

जंगली जानवर के कहर से 58 भेड़ बकरियां मौत का शिकार हो गई। मामला क्षेत्र के श्यामपुरा गांव का है। अरावली पर्वतमाला की गोद में बसे श्यामपुरा गांव की चूहाकान की ढाणी में मंगलवार रात पशुपालक के मवेशियों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया।

मवेशियों पर टूटा जंगली जानवर का कहर...58 भेड़ बकरिंयों की मौत...पशुपालक सदमे में
मवेशियों पर टूटा जंगली जानवर का कहर...58 भेड़ बकरिंयों की मौत...पशुपालक सदमे में
मावंडा. जंगली जानवर के कहर से 58 भेड़ बकरियां मौत का शिकार हो गई। मामला क्षेत्र के श्यामपुरा गांव का है। अरावली पर्वतमाला की गोद में बसे श्यामपुरा गांव की चूहाकान की ढाणी में मंगलवार रात पशुपालक के मवेशियों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवरों ने उसके भेड़ बकरियों के बाड़े में हमला करके 55 भेड़ व तीन बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटनाक्रम के बाद पशुपालक का परिवार सदमे में है।
इधर जंगली जानवर के हमले की सूचना पाकर वन विभाग पाटन रेंजर मनोज कुमार मीणा, पशु चिकित्सक व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे । मृत जानवरों के पोस्टमार्टम व घायलों के उपचार के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सक रामावतार बायला की अध्यक्षता में पांच सदस्यों का बोर्ड गठन किया गया है। पशुपालन विभाग के ब्लॉक अधिकारी डॉ. रणजीत मेहरानिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। मौके पर पहुंचे पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि जंगली जानवर के हमले में 58 मवेशियों की मौत हुई है। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर मिट्टी में दबाया जा रहा है । पशुपालन विभाग प्रथम दृष्टया इसे जरख झुंड का हमला बता रहा है । हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है । इधर ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार की मदद दिलाने की गुहार प्रशासन से लगाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.