scriptशिकायतों के निराकरण में राजस्व व पंचायत विभाग का प्रदर्शन खराब | Poor performance of revenue panchayat dept in redressal of complaint | Patrika News
सिंगरौली

शिकायतों के निराकरण में राजस्व व पंचायत विभाग का प्रदर्शन खराब

कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को दिया एक सप्ताह का मौका, कार्रवाई का अल्टीमेटम ….

सिंगरौलीJun 13, 2023 / 12:45 am

Ajeet shukla

Poor performance of revenue panchayat dept in redressal of complaint

Poor performance of revenue panchayat dept in redressal of complaint

सिंगरौली. सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण में राजस्व, पंचायत व ऊर्जा विभाग की सुस्ती पूरे जिले का रेकॉर्ड खराब कर रही है। इन विभाग को रेड जोन में रखा गया है। विभागों की लापरवाही का नतीजा यह है कि शिकायतों के निराकरण में जिले की वर्तमान रैंक 46 है। जबकि पिछले सप्ताह जिला 42 वें स्थान पर था।
कलेक्टर ने इन विभागों से संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का मौका दिया गया है। शिकायतों के निराकरण में इस बार संतोषजनक प्रगति नहीं होने की िस्थति में विभाग प्रमुखों को स्पष्टीकरण देना होगा। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी। सोमवार को कलेक्टर ने लंबित शिकायतों के मद्देनजर विशेषतौर पर बैठक बुलाई। गौरतलब है कि 20 जून को प्रदेश स्तर से सभी जिलों की रैंक जारी की जानी है। कलेक्टर इस बार हर हाल में जिले की बेहतर रैंक बनाने की कोशिश में जुटे हैं।
सबसे अधिक लंबित शिकायत वाले विभाग
467 शिकायत राजस्व विभाग में लंबित
372 शिकायत पंचायत विभाग में लंबित
329 शिकायत नगर निगम की लंबित
310 शिकायत ऊर्जा विभाग की लंबित
235 शिकायत पीएचइ की लंबित है

फैक्ट फाइल –
6963 शिकायत 26 विभागों की
3905 शिकायतों का निराकरण
3058 शिकायतें वर्तमान में लंबित
42 वीं रैंक पिछले सप्ताह में थी
46 वां स्थान इस समय में है

Hindi News/ Singrauli / शिकायतों के निराकरण में राजस्व व पंचायत विभाग का प्रदर्शन खराब

ट्रेंडिंग वीडियो