scriptपुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित नशीली दवा की बड़ी खेप | Vindhyanagar police of Singrauli caught drug consignment | Patrika News
सिंगरौली

पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित नशीली दवा की बड़ी खेप

विंध्यनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार….

सिंगरौलीApr 10, 2020 / 11:52 pm

Ajeet shukla

Vindhyanagar police of Singrauli caught drug consignment

Vindhyanagar police of Singrauli caught drug consignment

सिंगरौली. लॉक डाउन में शराब की दुकान बंद होने के चलते नशा की वस्तुओं का अवैध कारोबार तेज हो गया है। शराब के साथ नशीली दवाओं की भी अवैध तरीके से बिक्री की जा रही है। हालांकि पुलिस की सक्रियता के आगे गैर कानूनी कार्य में लिप्त लोगों की दाल नहीं गल रही है।
विंध्यनगर पुलिस ने नशीली दवा को लोगों तक पहुंचाने के मंसूबे को फेल कर दिया है। पुलिस भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप पकड़ी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित् टीम अवैध कारोबारियों शक्तिनगर रोड से पकड़ा है।
दबोचे गए आरोपी सुनील कुमार दुबे निवासी के कराई थाना गढ़वा व अशोक सिंह पिता रामचंद्र सिंह चौहान निवासी गनियारी बैढऩ के पास से भारी करीब 70 हजार रुपए की प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई राममिलन तिवारी, एएसआई एनपी तिवारी अमित द्विवेदी, राजभर तिवारी, आरक्षक अमजद खान व अंकिता मिश्रा शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो