scriptदशहरे मेले के आयोजन से पहले थानाध्यक्ष ने कर डाला ऐसा काम, नाराज ग्रामीणों ने घेर दिया एसपी कार्यालय, पुलिस के उड़े होश…. | 100 villagers against for police working in sitapur | Patrika News
सीतापुर

दशहरे मेले के आयोजन से पहले थानाध्यक्ष ने कर डाला ऐसा काम, नाराज ग्रामीणों ने घेर दिया एसपी कार्यालय, पुलिस के उड़े होश….

दशहरे मेले के आयोजन से पहले थानाध्यक्ष ने कर डाला ऐसा काम, नाराज ग्रामीणों ने घेर दिया एसपी कार्यालय, पुलिस के उड़े होश….

सीतापुरOct 06, 2019 / 10:25 pm

नितिन श्रीवास्तव

100-villagers-against-for-police-working-in-sitapur

दशहरे मेले के आयोजन से पहले थानाध्यक्ष ने कर डाला ऐसा काम, नाराज ग्रामीणों ने घेर दिया एसपी कार्यालय, पुलिस के उड़े होश….

सीतापुर. एसओ की करतूत से तंग आकर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप हैं कि पिछले 70 सालों से लगने से दुर्गा मेले को एसओ रामकोट ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मेला आयोजन करने पर रोक लगा दी। एसओ की इस कार्यशैली से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया और एसओ के खिलाफ लोग एसपी कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

एकतरफा कार्यवाई से नाराज थे ग्रामीण


मामला रामकोट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव का हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना हैं कि उनके गांव के नवरात्र के अंतिम दो दिनों में दो दिवसीय मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर साल होता आ रहा हैं। आरोप हैं कि रामकोट थानाध्यक्ष ने गांव में मेले के सिलसिले में एक बैठक की और उसके बाद मेला आयोजन से जुड़े 10 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। इस कार्रवाई से आहत सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से मेले का आयोजन कराने,समिति से जुड़े लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाई वापस लेने और थानाध्यक्ष को हटाने सम्बंधी मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा हैं। सीओ सिटी योगेंद्र सिंह का कहना हैं कि मेला आयोजनों को लेकर कई जगह कमेटी के लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गयी हैं।

Home / Sitapur / दशहरे मेले के आयोजन से पहले थानाध्यक्ष ने कर डाला ऐसा काम, नाराज ग्रामीणों ने घेर दिया एसपी कार्यालय, पुलिस के उड़े होश….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो