23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम के समय खाएं आलू पनीर की चाट

जरूरी नहीं कि ईवनिंग स्नैक्स में फास्टफूड ही खाया जाए। आप कुछ हैल्दी भी खा सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jul 07, 2017

Aloo paneer chat

Aloo paneer chat

जरूरी नहीं कि ईवनिंग स्नैक्स में फास्टफूड ही खाया जाए। आप कुछ हैल्दी भी खा सकते हैं। आलू पनीर की चाट खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। यह चटपटी चाट बच्चों को भी पसंद आती है और सॉफ्ट होने की वजह से बूढ़े भी इसे खा सकते हैं। यहां पढ़ें आलू पनीर चाट बनाने की रेसिपी -

सामग्री-

3/4 कप उबले हुए आलू के टुकड़े
1 1/2 कप तले हुए पनीर के टुकड़े
5 टी-स्पून तेल
3/4 कप उबले हुए हरे मटर
नमक , स्वाद अनुसार
1 1/2 टी-स्पून चाट मसाला
2 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1 1/2 टी-स्पून निम्बू का रस

सजाने के लिए

2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ धनिया

विधि -

एक नॉन-स्टिक तवा गरम करिए, उसमे आलू डालिए और मध्यम आंच पर 8 से 10 मिनट, बिच बिच में हिलाते हुए, आलू हर तरफ से भुरा होने तक पकाइए।

आलू को तवे के किनारों पर रख दीजिए।

उसी तेल में हरे मटर और अदरक डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर 1 से 2 मिनट, बिच बिच में हिलाते हुए, पकाइए।

उसमे पनीर, नमक, चाट मसाला, हरी मिर्च और निम्बू का रस डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट, बिच बिच में हिलाते हुए, पकाइए।

आलू को वापस तवे के बिच में सरका दीजिए और दूसरी सामग्रियों के साथ मिलाइए।
धनिया डालकर सजाइए और तुरंत परोसिए।

ये भी पढ़ें

image