
Oats Bread Upma
अगर आपके घर मसाला उपमा रखा है तो आप उसमें भी ब्रेड मिला कर यह डिश तैयार कर सकते हैं।
सामग्री-
6 मल्टीग्रेनब्रेड स्लाइस
40 ग्राम सफोला क्लासिक मसाला ओट्स
2 बड़े चम्मच तेल
हींग की एक बड़ी चुटकी
1 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच राई
2 मध्यम प्याज, कटा
विधि-
- ब्रेड को छोटे टुकड़ों में तोड़ कर रख लें।
- नॉन स्टिक पैन या कढाई में तेल गरम करें, उसमें जीरा और राई डालें। जब जीरा पक जाए, तब उसमें प्याज डाल कर गुलाबी होने तक पकाएं।
- फिर उसमें हल्दी पावडर, नमक, ब्रेड के टुकड़े और ओट्स डाल कर मिक्स करें।
- फिर इसमें मिर्च पावडर डाल कर ऊप से थोड़ा पानी मिक्स करें और 2 मिनट तक पकाएं।
- फिर ऊपर से नींबू का रस, हरी मिर्च और ताजी कटी हरी धनिया छिड़ कर गरमा गरम सर्व करें।
Published on:
07 Sept 2016 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allस्नैक्स
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
