scriptसोनभद्र पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, नरसंहार के पीड़ित परिवारों से कर रहे हैं मुलाकात | Yogi Adityanath Meet Sonbhadra Killing Victims in Umbha Village | Patrika News
सोनभद्र

सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, नरसंहार के पीड़ित परिवारों से कर रहे हैं मुलाकात

प्रियंका गांधी के पीड़ितों से मिलने के बाद आज मुख्यमंत्री सोनभद्र के उम्भा गांव में करेंगे मुलाकात।

सोनभद्रJul 21, 2019 / 12:34 pm

रफतउद्दीन फरीद

Yogi

Yogi

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र पहुंच चुके हैं। वह उम्भा गांव पहुंचकर सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। उनके सोनभद्र पहुंचने से पहले ही विरोध प्रदर्शन करने की आशंका के चलते पूर्व सपा विधायक अविनाश कुशवाहा को पुलिस ने उनके घर से उठा लिया है। उनके अलावा 50 और सपा कार्यकर्ता भी हिरासत में लेकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में रखे गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर म्योरपुर हवाई पट्टी पर उतरा। वहां से वो उम्भा गां के लिये रवाना हो चुके हैं जहां दो दिन पहले प्रधान यज्ञदत्त और उसके आदमी गांव वालों पर मौत बनकर टूट पड़े थे।
इसे भी पढ़ें

योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र पहुंचने के पहले पूर्व सपा विधायक घर से गिरफ्तार, कई कार्यकर्ता भी हिरासत में

मुख्यमंत्री का यह दौरान प्रियंका गांधी के बाद हो रहा है। हालांकि प्रशासन ने प्रियंका गांधी को धारा 144 का हवाला देते हुए सोनभद्र जाने से न सिर्फ रोका था बल्कि मिर्जापुर के चुनार किले स्थित गेस्ट हाउस में 26 घंटे से ज्यादा हिरासत में रखा गया था। पीड़ित पिवार के सदस्य जब खुद आकर प्रियंका से मिले तब जाकर वो वापस लौटीं।
इसे भी पढ़ें

सोनभद्र कांड: पीड़ित परिवारों से मिलकर रो पड़ीं प्रियंका, कांग्रेस की ओर से 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान

 

उधर प्रियंका के जाते ही मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने की योजना बन गयी। उनके आने के एक दिन पहले ही सांसद से लेकर विधायक तक गांव में पहुंचे और मरने वालों के परिवार वालों को सरकार की ओर से ऐलान किये गए पांच-पांच लाख रुपये की मदद का चेक दिया गया। उसके बाद से ही मुख्यमंत्री के वहां जाने की तैयारियां चल रही थीं। बताते चलें कि 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव में करीब 150 बीघा जमीन पर कब्जे के लिये प्रधान यज्ञदत्त 30 ट्रैक्टर में 300 लोगों को लेकर गांव में पहुंच गया। उसके साथ हथियारबंद लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तो उन लोगों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया और बर्बरतापूर्वक 10 लोगों की हत्या कर दी गयी। करीब 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से अभी भी ज्यादातर का इलाज रॉबर्ट्सगंज जिला अस्पताल और वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

Home / Sonbhadra / सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, नरसंहार के पीड़ित परिवारों से कर रहे हैं मुलाकात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो