scriptभीम आर्मी ने बेरोजगारी के विरोध में निकाला जुलूस, राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन | Bhim Army organized a procession against unemployment | Patrika News
रीवा

भीम आर्मी ने बेरोजगारी के विरोध में निकाला जुलूस, राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने शहर में बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस निकाल कर विरोध किया और राष्ट्रपित को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है

रीवाSep 25, 2020 / 09:45 am

Rajesh Patel

 Bhim Army organized a procession against unemployment

Bhim Army organized a procession against unemployment

रीवा. जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने शहर में बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस निकाल कर विरोध किया और राष्ट्रपित को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पदाधिकारियों ने नियमितीकरण की व्यवस्था को वापस लिए जाने की मांग करते हुए युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई। युवाओं ने निजीकरण के अध्यादेश का विरोध करते हुए किसानों की समस्याओं को दूर किए जाने की मांग उठाई है।
भीम अर्मी के भारत एवं मिशन जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने शहर में जुलूस निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। गेट पर प्रदर्शन किया। केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने निजीकरण का विरोध किया। इस दौरान रिशा साकेत, अजीत दिपांकर, सत्येन्द्र, शुभम, आनंद, राकेश, मुनेन्द्र, सुजित, सुदीप, संजय, दिनेश, शिवसेवक सहित सेकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे। युवाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर युवाओं को रोजगार दिलाए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो