scriptसफाई के लिए उमड़े शहरवासी, …और चमक उठी ऐतिहासिक बावड़ी | Patrika News
खास खबर

सफाई के लिए उमड़े शहरवासी, …और चमक उठी ऐतिहासिक बावड़ी

जयपुर। ऐतिहासिक काले हनुमानजी की बावड़ी में अलसुबह शहरवासी श्रमदान करने पहुंचे। कोई झाडू लेकर कचरा हटाने लगा तो कोई पानी की सफाई में जुटा। कुछ लोग फावड़ी लेकर बावड़ी में जमा काई को हटाने में लग गए। कचरे को परात में भरकर बाहर निकालना भी शुरू, देखते ही देखते बावड़ी चमक उठी। राजस्थान पत्रिका […]

जयपुरJun 10, 2024 / 12:11 pm

Girraj Sharma

जयपुर। ऐतिहासिक काले हनुमानजी की बावड़ी में अलसुबह शहरवासी श्रमदान करने पहुंचे। कोई झाडू लेकर कचरा हटाने लगा तो कोई पानी की सफाई में जुटा। कुछ लोग फावड़ी लेकर बावड़ी में जमा काई को हटाने में लग गए। कचरे को परात में भरकर बाहर निकालना भी शुरू, देखते ही देखते बावड़ी चमक उठी। राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान में रविवार को लोगों में कुछ ऐसा ही उत्साह देखने को मिला। श्रमदान में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने भी श्रमदान में हाथ बटाया।
आमेर रोड पर ग्रामीण पुलिस लाइन के पीछे स्थित इस ऐतिहासिक बावड़ी पर सुबह अलग ही नजारा नजर आया। संकल्प इंटरनेशनल संस्था के ललित जायसवाल ने बावड़ी के पानी में महिनों से जमा काई को बांस, रस्सी व टोकरी से बाहर निकालना शुरू किया तो लोगों ने भी सहयोग किया। वहीं स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र मीना भी फावड़ी लेकर जमा काई को हटाने लगे। तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल, सचिवालय में निजी सचिव लेखराज सैनी, एसएमएस अस्पताल पैरामेडिकल अधीक्षक डॉ. धर्मवीर विद्यार्थी और मॉडल टाउन निवासी पीजी कॉलेज अलवर की प्रोफेसर डॉ.विद्या ने सफाई में जुटी। जगतपुरा, वैशाली नगर, अजमेर रोड, झोटवाड़ा, आगरा रोड, मालवीय नगर सहित चारदीवारी क्षेत्र के लोग बावड़ी में श्रमदान करने पहुंचे।
श्रमदान में आगे आए कई संगठन
– तालकटोरा एवं कदमकुंड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी, चित्रकार तरुण राज पांचाल, रामावतार शर्मा व धर्मेन्द्र
– जय भारत जन चेतना मंच के अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर, महामंत्री विनोद नेगी, डॉ. अमरचंद कुमावत
– अंबर फोर्ट शिलादेवी गाइड यूनियन मावठा आमेर के अध्यक्ष अरुण कुमार भट्टाचार्य, महामंत्री राजेश गुप्ता व प्रकाश, विष्णु कुमार ब्रह्मभट्ट, गिरिराज प्रसाद जागा व नरेश कुमार शर्मा,
– आत्मनिर्भर महिला मंच की माधवी अग्रवाल, मंगल अग्रवाल, आशा दीक्षित, अंजलि सैन,
– सैन सभा जयपुर के संगठन मंत्री मनोज सैन,
– आमेर रोड विकास समिति के महामंत्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, कादर भाई, सुनील वर्मा, ताराचंद चावला, संदीप शर्मा, तरुण राज पांचाल
– नगर निगम कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, राजवीर शर्मा, हनुमान सिंह, प्रभु नारायण विजयवर्गीय, अगोग इंस्टीयूट के संदीप शर्मा, आशीष शर्मा, विजय पाल देवंदा
– वीर तेजाजी युवा संघ दीपक धीर, दैविक, सूरज मीणा
– अस्थाई पटाखा विक्रेता विकास समिति के अध्यक्ष रामबाबू दुसाद, महामंत्री करण कुमावत, मोहम्मद हसन अली व पप्पू चायवाला
– वर्क संस्था के लाइक हसन, हिदायत रसूल, अतीक, रूबीना बानो, मोहसिन खान, इकराम मंसूरी, नदीम, आरिफ, समीर खान
इन्होंने ने भी की सफाई
समाजसेवी विष्णुदत्त शर्मा, महेन्द्र तंवर, दादर भाई, उषा मीना, राजवंती मीना, गोपाल, मनोज, वैभव मीना, ताराचंद चावला, नफीस, राजराजेश्वर, जगदीश प्रजापत, किशन चित्तौड़िया, निसार खान सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने बावड़ी में श्रमदान किया।

Hindi News/ Special / सफाई के लिए उमड़े शहरवासी, …और चमक उठी ऐतिहासिक बावड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो