scriptजेकेके में खिला ओडिसी और कथक नृत्य का सौन्दर्य | dance fest | Patrika News
जयपुर

जेकेके में खिला ओडिसी और कथक नृत्य का सौन्दर्य

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूजिक की ओर से जवाहर कला केंद्र के रंगायन में आयोजित नेशनल डांस फेस्टिवल के मंच पर ओडिसी और कथक नृत्य का सौन्दर्य खिल उठा।

जयपुरMar 15, 2019 / 09:00 pm

imran sheikh

dance fest

dance fest

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूजिक की ओर से जवाहर कला केंद्र के रंगायन में आयोजित नेशनल डांस फेस्टिवल के मंच पर ओडिसी और कथक नृत्य का सौन्दर्य खिल उठा। मौका था, फेस्टिवल के तहत आयोजित ओडिसी नृत्य गुरु गजेंद्र पंडा और कथक नृत्यांगना डॉ.स्वाति अग्रवाल की नृत्य प्रस्तुतियां का। कार्यक्रम में कथक और ओडिसी के अलावा राजस्थान के चिरमी, मंजीरा, गींदड़ और पणिहारी जैसे लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी गई। इस मौके पर दोनों ही कलाकारों ने अपनी भाव—भंगिमाओं के जरिए दर्शकों को अभिभूत कर दिया। करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में जहां कथक नृत्य में जयपुर की पारंपरिक बारीकियों को दर्शाया गया, वहीं ओडिसी नृत्य में भी दक्षिण भारतीय मंदिरों की संस्कृति को बखूबी सजाया गया।इस मौके पर संगीत के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने वाले पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट, कथक के जयपुर घराने के वरिष्ठ नृत्य गुरु पं. गिरधारी महाराज और शास्त्रीय गायिका व राजस्थान यूनिवर्सिटी के म्यूजिक डिपार्टमेंट की पूर्व हैड प्रो. सुमन यादव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो