scriptआकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे | Patrika News
खास खबर

आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे

– ग्राम माल्हनवाड़ा के एक खेत से मूंगफली निकालने पहुंचे थे आसपास के गांवों के मजदूर
– 35 मजदूर कर रहे थे काम, 16 आए चपेट में

सिवनीJun 08, 2024 / 06:27 pm

akhilesh thakur

केवलारी के कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह

केवलारी के कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह

छपारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम माल्हनवाड़ा में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मजदूरी की मौत हो गई। 14 मजदूर झुलस गए। निजी वाहन से सभी झुलसे मजदूरों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने मृत मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि छपारा क्षेत्र के ग्राम माल्हनवाड़ा निवासी एक किसान के खेत में 35 मजदूर मूंगफली निकालने के कार्य में लगे थे। उसी समय आसमान पर बादल मंडराने लगे। सभी मजदूर खेत के निकट एक पीपल के पेड़ के पास थे। उसी समय तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में सभी मजदूर आ गए और खेत में ही चीख-पुकार शुरू हो गई। आकशीय बिजली की चपेट में आकर बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम घोंटी निवासी संतु बमनीया पिता सुखराम बमनीया (32) और स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई निवासी राधा डहेरिया पति दिलीप डहेरिया (26) की मौके पर झुलसकर मौत हो गई। ग्राम खुर्सीपार निवासी प्रियंक सरयाम पिता जगदीश सरयाम (11), मनीषा यादव पिता सेजयराम यादव (18), माया पटेल पति बलराम पटेल (18), निशा सरयाम पति जगदीश सरयाम (28), सीमा डहेरिया पति नंदकिशोर डहेरिया (29), दुलारी धुर्वे पति श्याम सिंह (38) व अभिलाषा डहेरिया पिता लक्ष्मण डहेरिया (19)। ग्राम जूनापानी निवासी लालवती भलावी पति बंशीलाल भलावी (35)। ग्राम हर्रई निवासी गंसा कूड़ोपा पति नेमी कूड़ोपा (70), बसंत बाई कूड़ोपा पति परसराम कूड़ोपा, अर्चना कुरलोचिया पति नौमी कुरलोचिया (32), कन्याकुमारी बमनीया पति संतु बमनीया (28), सरस्वती डहेरिया पति संतकुमार डहेरिया (40) व शांति डहेरिया पति लक्ष्मी डहेरिया (35) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है। तहसीलदार नितिन चौधरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों से मुलाकात किए।
आधा किमी तक झुलसे साथियों को पैदल लेकर चले मजदूर-


आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद झुलसे मजदूरों को दूसरे साथी मजदूर आनन-फानन में किसी तरह से टांगकर अस्पताल के लिए चले। करीब आधा किमी पैदल चलने के बाद उनको एक माल वाहन मिला, जिससे लेकर वे सभी को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। इसके बाद उनका उपचार शुरू हुआ। झुलसे मजदूरों ने असहनीय दर्द होने की बात बताई है। बताया जा रहा है कि 35 मजदूर कार्य कर रहे थे। 16 आकाशीय बिजली की चपेट में आए। दो की मौत हो गई। 14 झुलस गए, जिनको टांगकर 19 मजदूरों की टोली पैदल लेकर अस्पताल के लिए मौके से चल दी। बताया जा रहा है कि छपारा मुख्यालय से ग्राम माल्हनवाड़ा की दूरी करीब सात किमी है।
अस्पताल पहुंचे विधायक-


केवलारी के कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। सभी झुलसे लोगों को हालचाल जाना और चिकित्साधिकारियों को बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया। मृतक के प्रति संवेदना प्रकट की।

Hindi News/ Special / आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो