
एलोपैथी अस्पतालों की तर्ज पर अब आयुर्वेद अस्पताल में भी मरीज भर्ती रह कर इलाज करवा सकेंगे। आयुर्वेद पद्धति से बीमारियों का उपचार करवाने वाले मरीजों के लिए एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की बीमारियाें के उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। अच्छी बात है कि जिला मुख्यालय पर नेहरू पार्क के पास सालासर रोड पर पचास बैड का इंटीग्रेटेड आयुर्वेद अस्पताल बनाया जा रहा है। नए भवन में इंडोर वार्ड का तेजी से निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे अस्पताल में मरीजों को भर्ती भी किया जा सकेगा। मरीजों के रुझान को देखते हुए नए अस्पताल भवन में वैकल्पिक रूप से चिकित्सक लगाकर शुरू किया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो इंडोर वार्ड शुरू होने से बीमारों को आयुर्वेदिक इलाज के लिए जिला मुख्यालय से बाहर जाकर बड़े शहरों में उपचार करवाने से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। वहीं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
अस्पताल के इंडोर वार्ड में पंचकर्म के साथ मरीजों को एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, होम्यो, यूनानी और प्राकृतिक चििक्त्सा सुविधा मिलेगी। तीन चरणों में बनने वाले इस अस्पताल में पैथोलॉजी जांच के लिए लैब बनाई जाएगी। अस्पताल में विशेष रूप से जड़ी-बूटियों और आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग से मरीजों का उपचार किया जाएगा। इंडोर वार्ड बनने के बाद मरीज यहां भर्ती होकर आयुर्वेदिक उपचार का पूरा लाभ उठा सकेंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में इलाज किया जाएगा। अस्पताल में योग, ऑपरेशन थियेटर, प्राकृतिक चिकित्सा।
जिला मुख्यालय पर बन रहे पचास बैड आयुर्वेद अस्पताल में आउटडोर सुविधा शुरू कर दी गई है। अस्पताल में इंडोर वार्ड बनाए जा रहे हैं। जिससे मरीज को भर्ती करके भी उपचार किया जा सकेगा।
Published on:
02 Apr 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
