scriptShe News : जान हथेली पर लेकर करती हैं आपदा का सामना | Success story of Vimala Jagarwal | Patrika News
खास खबर

She News : जान हथेली पर लेकर करती हैं आपदा का सामना

विमला जगरवाल जयपुर नगर निगम में फायर वुमन के पद पर कार्यरत हैं और जान हथेली पर लेकर आपदा का सामना करती हैं । वे फायर मैन बनने की ट्रेनिंग भी देती हैं।

जयपुरApr 18, 2021 / 06:47 pm

Neeru Yadav

She News : जान हथेली पर लेकर करती हैं आपदा का सामना

She News : जान हथेली पर लेकर करती हैं आपदा का सामना

जया शर्मा. जयपुर. आपदा से हर कोई घबराता है, लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आपदा का सामना करते हैं। ऐसी ही भूमिका में हैं विमला जगरवाल। वे जयपुर नगर निगम में फायर वुमन के पद पर कार्यरत हैं और फायर मैन बनने की ट्रेनिंग भी देती हैं।
विमला कहती हैं कि 2012 में पहली बार फायर वुमन के पद पर भर्ती निकाली गई। 2015 में उन्हें नौकरी मिली। अपनी ट्रेनिंग के दौरान मालवीय नगर में लगी आग बुझाने के लिए वे टीम के साथ गई थी। उस दौरान एक हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची। वे कहती हैं कि इससे मुझे हमेशा सतर्क रहने की सीख मिली। उन्होंने पिछले दिनों ही पुलिस मुख्यालय में फायर कंट्रोल रूम का काम भी संभाला है।
खेलों में भी दिखाया दमखम, जीते स्वर्ण पदक
वे खेलों से भी जुड़ी हैं। फायर मैन गेम्स में विमला का प्रदर्शन देशभर को गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने साउथ कोरिया में हुए शॉर्ट पुट और हैमर थ्रो में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते हैं, जो उनकी बड़ी उपलब्धि है।

Home / Special / She News : जान हथेली पर लेकर करती हैं आपदा का सामना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो