scriptआवंटित भूमि को बहाल को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन | Villagers submitted memorandum regarding restoration of allotted land | Patrika News
जैसलमेर

आवंटित भूमि को बहाल को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आवंटित भूमि को बहाल को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापनआवंटित भूमि को बहाल को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जैसलमेरSep 14, 2021 / 12:38 pm

Deepak Vyas

आवंटित भूमि को बहाल को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आवंटित भूमि को बहाल को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

पोकरण. ग्राम पंचायत नाननियाई के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत को आवंटित भूमि बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नाननियाई को आवंटित भूमि पर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य पिछले एक महीने से चल रहा है। जिसमें पूरी बिल्डिंग की दीवारों का कार्य पूरा हो चुका है और भवन की छत की आरसीसी भी की जा चुकी है। इस संबंध में कुछ ग्रामीणों की ओर से उच्च न्यायालय में याचिका भी लगाई गई थी, लेकिन दिल्ली की ओर से उसे खारिज करते हुए ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है कि ग्राम पंचायत भवन की भूमि का प्रत्याहरित आदेेश को वापिस लेकर आवंटित भूमि को बहाल करने का आदेश करावें। ताकि पंचायत भवन में खर्च हो चुकी सरकारी राशि का दुरुपयोग नहीं हो सके। इस मौके पर सतार खां दरस, आवड़दान चारण, कबीराराम, ताराराम, मेहरान खां, याकूब खां, नूरदीन सुगनपुरा, बागे खान, दीने खां, मठार खां, रमजान खां, इस्लामदीन, जबार खां, अली खां, इमामदीन, हाजी सालेह खां, इलमदीन, शकूर खां, भभूताराम, प्रेमारामए गुलाम रसूल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो