scriptSRH vs RR: Sanju Samson नहीं फिट, कई खिलाड़ी चोटिल, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की कैसी होगी प्लेइंग 11? | IPL 2024 srh vs rr qualifiers 2 sanju samson vs pat cummins rajasthan royals vs sunrisers hyderabad probable playing 11 | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs RR: Sanju Samson नहीं फिट, कई खिलाड़ी चोटिल, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की कैसी होगी प्लेइंग 11?

IPL 2024, SRH vs RR Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर में हराने के बाद संजू सैमसन ने बताया था कि उनकी टीम के कई खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या हो सकती है प्लेइंग 11।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 02:50 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024 Qualifiers 2
IPL 2024, Qualifiers 2, SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे क्वालीफायर्स (IPL 2204 Qualifiers 2) में राजस्थान रॉयल्स (RR)की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ने के लिए तैयार है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल (IPL 2024 Final) में जगह बनाएगी तो हारने वाली टीम का आईपीएल 2024 (IPL 2024) से सफर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें पूरी ताकत झोंकने की कोशिश करेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) क्वालीफायर्स हारने के बाद यहां पहुंची है तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था। अब दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए आज चेपॉक स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में उतरेंगी।

Sanju Samson सहित RR के कई खिलाड़ी अनफिट

राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तो हरा दिया था लेकिन संजू सैमसन ने मैच के बाद जो खुलासा किया उसने टीम और फैंस की चिंता बढ़ा दी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने बताया था वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी टीम के भी कई खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं। हालांकि एलिमिनेटर के बाद एक दिन का ब्रेक मिला था, जिससे बिमार खिलाडियों को उबरने में मदद मिली होगी। अब चोटिल खिलाड़ी कितने फिट हैं, ये तो टॉस के समय ही पचा चलेगा।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन।

Hindi News/ Sports / Cricket News / SRH vs RR: Sanju Samson नहीं फिट, कई खिलाड़ी चोटिल, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की कैसी होगी प्लेइंग 11?

ट्रेंडिंग वीडियो