scriptRCB vs SRH: हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, बल्लेबाजों ने कूट दिए एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs SRH: हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, बल्लेबाजों ने कूट दिए एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मुकाबले में इतिहास का सबसा बड़ा स्कोर देखने को मिला, जहां सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 287 रन कूट डाले।

नई दिल्लीApr 15, 2024 / 11:38 pm

Vivek Kumar Singh

IPL Highest Total By SRH

xr:d:DAF_e_58tGo:261,j:1475353839807485358,t:24041516

IPL 2024, RCB vs SRH Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मुकाबले में कई रिकॉर्ड दर्ज हुए तो कितने ही पुराने रिकॉर्ड टूट गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन कूट डाले और इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। सनराइजर्स की ओर से ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों में शतक ठोका तो हेनरिक क्लासेन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में सबसे सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने 22 छक्के उड़ाए, जो आईपीएल के इतिहास में आज तक कभी भी एक पारी में इतने छक्के नहीं लगे थे।
इस मुकाबले में फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धुंआधार शुरुआत की और पावरप्ले में ही 76 रन ठोक दिए। शर्मा और हेड ने मिलकर टीम को 8 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। 9वें ओवर में अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हुए को हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए और उन्होंने हेड के साथ मिलकर हैदराबाद की रनगित को बनाए रखा।
हेड ने 12वें ओवर में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए। हालांकि वह शतक पूरा करने के बाद जल्द ही आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन की पारी खेली और 8 छक्कों के साथ 9 चौके भी लगाए। उनके आउट होने के बाद क्लासेन ने कहर बरपाया और 31 गेंदों में 67 रन कूट डाले। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 2 चौके लगाए।
क्लासेन के आउट होने के बाद एडेन मार्करम और अब्दुल समद ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ी बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने मिलकर 27 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। मार्करम 32 और अब्दुल समद 37 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के 4 गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन खर्च कर दिए। रीस टॉप्ली सबसे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 64 रन खर्च किए। बेंगलुरु को जीत के लिए अब 288 रन बनाने होंगे।

Home / Sports / Cricket News / RCB vs SRH: हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, बल्लेबाजों ने कूट दिए एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो