scriptTokyo olympics 2020 : गुरप्रीत सिंह ने किया निराश, क्रैम्प के बाद 50 किलोमीटर की रेस हुए बाहर | Patrika News
खेल

Tokyo olympics 2020 : गुरप्रीत सिंह ने किया निराश, क्रैम्प के बाद 50 किलोमीटर की रेस हुए बाहर

Tokyo olympics 2020 : 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में क्रैम्प आने के चलते गुरप्रीत सिंह 35 किलोमीटर रेस के बाद हट गए। वह फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाए।

नई दिल्लीAug 06, 2021 / 11:10 am

भूप सिंह

guirpreet_singh.jpg

 

Tokyo olympics 2020 : भारत के गुरप्रीत सिंह (gurpreet singh) शुक्रवार को आयोजित टोक्यो ओलंपिक की 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में कोई स्थान नहीं हासिल कर सके क्योंकि वह क्रैम्प के कारण रेस पूरी ही नहीं कर पाए। पोलैंड के डेविड तोमाला ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि जर्मनी के राबर्ट हिल्बर्ट को रजत तथा कनाडा के इवान डंफी को कांस्य मिला। ओलंपिक की सबसे कठिन स्पर्धाओं में से एक में 59 धावकों ने हिस्सा लिया। इनमें से 47 ही पूरी कर सके जबकि दो को अयोग्य करार दिया गया। शेष फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच सके।

यह खबर भी पढ़ें:—Tokyo olympics 2020 : महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की सभी खिलाड़ियों को मिलेंगे 50-50 लाख, सीएम खट्टर ने किया ऐलान

फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाए गुरप्रीत सिंह
फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाने वालों में सेना में काम करने वाले भारत के गुरप्रीत सिंह भी हैं। गर्मी और 70 फीससी से अधिक आद्रता के कारण गुरप्रीत को 35 किलोमीटर पर क्रैम्प आया और वह स्पर्धा से बाहर हो गए। गुरप्रीत ने 35 किलोमीटर की दूरी 2:55:19 घंटे में पूरी की। आधी दूरी तकर वह 48वें स्थान पर थे लेकिन अगले 10 किलोमीटर उन पर भारी पड़ गए।

यह खबर भी पढ़ें:—Tokyo Olympics 2020 : ईरानी पहलवान को चित कर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

ऐसे किया था ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
रेस वॉक स्पर्धा के लिए गुरप्रीत ने इस साल की शुरुआत में रांची में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में 3:59:42 घंटे का समय निकालकर क्वालीफाई किया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट टाइम भी है। तोमाला ने 3:50:08 घंटे समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह हिल्बर्ट ने दूसरा स्थान पाने के लिए 3:50:44 घंटे और डंफी ने 3:50:59 घंटे समय लिया। इस इवेंट का ओलंपिक रिकार्ड 3:36:53 घंटे का है जबकि विश्व रिकार्ड 3:32:33 घंटे का है।

Home / Sports / Tokyo olympics 2020 : गुरप्रीत सिंह ने किया निराश, क्रैम्प के बाद 50 किलोमीटर की रेस हुए बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो