scriptVideo : एम्बुलेंस कॉर्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर खड़े किए वाहन, एम्बुलेंस 108 सेवा ठप | 108 ambulance service workers on strike | Patrika News
श्री गंगानगर

Video : एम्बुलेंस कॉर्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर खड़े किए वाहन, एम्बुलेंस 108 सेवा ठप

– बाइक और अन्य साधनों से पहुंचे घायल
 
 

श्री गंगानगरMar 20, 2018 / 08:44 pm

vikas meel

ambulance workers strike

ambulance workers strike

श्रीगंगानगर.

विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार सुबह दस बजे से 108 एम्बुलेंस सेवा ठप रही। इस कारण हादसों में घायल व अन्य गंभीर मरीजों को बाइक व अन्य साधनों से अस्पताल पहुंचाया गया। चालकों ने 108 एम्बुलेंस को सदर थाना, कोतवाली सहित अन्य स्थानों पर खड़ा रखा। वहीं, एम्बुलेंस के लिए फोन करने वाले लोग परेशान होते रहे। एम्बुलेंस सेवा ठप होने के बावजूद प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।

Video : पड़ाव डालकर बैठे किसान कलक्ट्रेट में घुसे

सोमवार रात जिले में दो घंटे एम्बुलेंस सेवा प्रभावित रही थी। मंगलवार सुबह दस बजे तक एम्बुलेंस चली और इसके बाद चालकों ने एम्बुलेंस खड़ी कर दी तथा अपने मोबाइल बंद कर लिए। । एम्बुलेंस चालकों ने बताया कि जयपुर में एम्बुलेंस कॉल सेंटर पर ही ताला लगा दिया, जिससे उनके पास भी कोई कॉल नहीं आया।

श्रीगंगानगर जिले के इस हॉस्पिटल में जाने से कतराने लगे लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

गांव कोनी में दोपहर को हुए झगड़े में करीब आठ जने घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 को फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। । इंतजार करने के बाद घायलों को परिजन बाइक व अन्य वाहनों से राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। इसके अलावा गंभीर मरीजों को भी एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाई, जिससे वे अपने साधनों से अस्पताल पहुंचे। शाम तक एम्बुलेंस अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर ही खड़ी रही।

खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में केवल छह माह के लिए ही नियुक्त किए जाते हैं प्रशिक्षक

इनका कहना है

– एम्बुलेंस सेवा ठप होने के संबंध में एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी को लिखित में दिया है। वहीं, अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवा दिया गया है।
डॉ. नरेश बंसल, सीएमएचओ श्रीगंगानगर।

Hindi News/ Sri Ganganagar / Video : एम्बुलेंस कॉर्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर खड़े किए वाहन, एम्बुलेंस 108 सेवा ठप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो