scriptपंजाब-दिल्ली व राजस्थान के 15 माह में भ्रूण जांच करने वाले 33 गिरफ्तार | Do not have a single fire audit criteria in two dozen hotels | Patrika News
श्री गंगानगर

पंजाब-दिल्ली व राजस्थान के 15 माह में भ्रूण जांच करने वाले 33 गिरफ्तार

यह जानकारी मिलने के बाद टीम की ओर से पंजाब व दिल्ली तक कई कार्रवाई की गई। टीम की ओर से श्रीगंगानगर, पंजाब व दिल्ली में पंद्रह माह में ग्यारह कार्रवाई

श्री गंगानगरJan 16, 2018 / 07:26 am

pawan uppal

crime child
श्रीगंगानगर.

पीसीपीएनडीटी की श्रीगंगानगर टीम ने पंद्रह माह में जिले में ही नहीं प्रदेश के बाहर पंजाब व दिल्ली तक जाल बिछाकर चोरी छिपे भू्रण जांच करने वाले तेंतीस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के कारण अब यह अवैध धंधा पंजाब की तरफ पैर पसार रहा है। टीम की ओर से जिले में हुई कार्रवाई के दौरान यह तथ्य सामने आए कि यहां के दलालों के तार पंजाब से जुड़े हैं। यहां कार्रवाई के बाद अब दलाल गर्भवती महिलाओं को भू्रण जांच के लिए पंजाब ले जा रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद टीम की ओर से पंजाब व दिल्ली तक कई कार्रवाई की गई। टीम की ओर से श्रीगंगानगर, पंजाब व दिल्ली में पंद्रह माह में ग्यारह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इनमें 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
Video: खामोश हुई गंगानगर की बुलंद आवाज

दो अधिकारियों की निगरानी में चलती है कार्रवाई
टीम में श्रीगंगानगर से पीसीपीएनडीटी, सीओआईईसी प्रभारी व पीबीआई के चार पुलिसकर्मी तथा दो अन्य लोग शामिल होते हैं। जिले के बाहर कार्रवाई की सूचना एनएचएम के मिशन निदेशक व पीसीपीएनडीटी समुचित प्राधिकारी नवीन जैन व पीबीआई थाने के एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह को दी जाती है। निगरानी करने वाले संबंधित इलाके के अधिकारी को सूचना देते हैं।

प्रदेश से बाहर खतरा
टीम को पंजाब या दिल्ली में की गई कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं आरोपितों को पकड़ कर लाते समय संबंधित इलाके की पुलिस की कार्रवाई का भी खतरा बना रहता है। इसके चलते निगरानी करने वाले इलाका बदलते ही वहां के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क बनाए रखते हैं।

अक्टूबर 2016 से जनवरी 2018 तक की कार्रवाई
इलाका स्थान गिरफ्तारी
श्रीगंगानगर सुखाडिय़ानगर 2
श्रीगंगानगर गगनपथ 1
श्रीगंगानगर शहर 4
श्रीगंगानगर रायसिंहनगर 3
श्रीगंगानगर अशोक नगर 5
पंजाब मुक्तसर 4
हनुमानगढ़ शहर 3
पंजाब मुक्तसर 3
श्रीगंगानगर घड़साना 3
दिल्ली दिल्ली 3
पंजाब कपूरथला 2
इनका कहना है
अक्टूबर 16 से जिले व जिले के बाहर पंजाब व दिल्ली में कार्रवाई जारी है। अब तक ग्यारह कार्रवाई की गई। इनमें 33 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
रणदीप, डिकॉय प्रभारी श्रीगंगानगर
जिले से बाहर कार्रवाई के दौरान काफी खतरा रहता है लेकिन जयपुर में बैठे अधिकारी निगरानी करते हैं। वहीं उनकी सुरक्षा एवं सहायता का पूरा प्रबंध किया जाता है।
विनोद बिश्नोई, प्रभारी सीओआईईसी श्रीगंगानगर

Hindi News/ Sri Ganganagar / पंजाब-दिल्ली व राजस्थान के 15 माह में भ्रूण जांच करने वाले 33 गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो