scriptमुख्य मार्ग, बाजार से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण् | encoachment will be removed from main roads | Patrika News
श्री गंगानगर

मुख्य मार्ग, बाजार से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण्

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 04, 2018 / 11:06 am

Rajaender pal nikka

road

मुख्य मार्ग, बाजार से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण्

श्रीगंगानगर.

शहर में मुख्य मार्गों और बाजारों में यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस पहले अस्थायी अतिक्रमण हटाएगी। इसके लिए पुलिस ने एेसे स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। इसके बाद यहां खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई होगी।
हाल ही ट्रैफिक थाना प्रभारी का पद संभालने वाले आनंद कुमार ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार और यातायात सुगम बनाने के लिए सबसे पहले बाजारों व मुख्य मार्गों पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
इसके लिए पुलिस ने शहर के कई मार्गों और बाजारों को चिह्नित किया है। जिसमें सबसे पहले रविद्र पथ को लिया गया है। यहां पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां सडक़ किनारे लगे बोर्ड, सामान, ठेलों सहित अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। बीरबल चौक से इन्दिरा चौक तक भी पुलिस की कार्रवाई चल रही है। यहां ठेलों, रिक्शा सहित अन्य लोगों ने सामान रखकर अस्थायी अतिक्रमण किया हुआ है।
पहले समझाइश से हटाएंगे, दुबारा करने पर होगी जब्ती
-पुलिस ने बताया कि पहले बाजारों व मुख्य मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को समझाइश कर सामान आदि हटवाया जाएगा। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और लोगों को परेशानी नहीं आए। यदि दुबारा उसी स्थान पर अस्थायी अतिक्रमण हुआ तो इस पर सामान जब्त किया जाएगा। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने दुकानदारों-व्यापारियों से दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करने का आग्रह किया है।
नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई
शहर में मुख्य मार्गों और बाजारों में इधर-उधर खड़े होने वाले वाहनों को उठाने की कार्रवाई चल रही है। अब इस कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों पर सफेद पट्टी से इधर खड़े वाहनों को उठाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर में मुख्य मार्गों और बाजारों में यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस पहले अस्थायी अतिक्रमण हटाएगी। इसके लिए पुलिस ने एेसे स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। इसके बाद यहां खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई होगी।

Home / Sri Ganganagar / मुख्य मार्ग, बाजार से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण्

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो