7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 एसडीएस माइनर में किसान की मौत, मौत के कारणों का अभी तक नहीं लग पाया पता

- पोस्टमार्टम के लिए सादुलशहर सीएचसी में

2 min read
Google source verification
farmer died in 24 sdm minor

farmer died in 24 sdm minor

Video: पांव छूए तो छलक पड़ी आंखें, आखिर चालीस साल बाद विवाद खत्म

लालगढ़ जाटान. लालगढ़ स्थित सैन्य छावनी में से गुजरने वाली 24 एसडीएस माइनर में गिरने से किसान महावीर पुत्र श्री सहीराम खालिया निवासी लालगढ़ जाटान उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के एक 16 वर्षीय पुत्र भी है। मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है। पुलिस शव को सादुलशहर सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

Video: राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा, दस माह पूर्व घटिया सामग्री से सङक

आज सुबह ही माइनर में पानी आया था और नहर संभालने के लिए किसान वहां गया था।शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से वह माइनर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। माइनर सैन्य छावनी की तारबंदी के अंदर से गुजरने के कारण आम आदमी वहां बचाने के लिए भी नहीं पहुंच सकता। किसानों ने माइनर में किसान के गिरने की आर्मी वालों को सूचना दी।

Video: बिना निर्माण हजम कर गए सवा करोड़, बीडीओ सहित कई जनों की कारस्तानी

सारी औपचारिकता के बाद किसानों को अंदर जाने दिया। तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। पुलिस व सरपंच के पहुंचने पर किसानों को अंदर जाने दिया गया। यदि माइनर तारबंदी से बाहर होती तो आज किसान की जान को बचाया जा सकता था। मृतक के पिता की कुछ वर्ष पहले खेत में काम करते हुए थ्रेसर में आने से मृत्यु हो गई थी। किसानों ने माइनर को सैन्य छावनी की तारबंदी से बाहर करने की गुहार भी प्रशासन से कई बार लगाई है। केंद्र सरकार का मामला होने के कारण सुनवाई नहीं हुई।

Read more:-

Video: आंतकियों ने बनाया बंधक, तीन मिनट में कमांडो ने पकड़ा

Video: आयरन की गोलियां खाने से नौ बच्चियों की तबीयत बिगड़ी

Video: निर्माणाधीन 660 मेगावाट की सातवीं सुपर क्रिटीकल इकाई में ऊंचाई से गिरकर मजदूर घायल

Video: विधायक ने कहा कि विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा, कार्मिकों की कब मिलेगी बकाया राशि