scriptएक ही दिन में सरकारी स्कूल को मिला सवा लाख रुपए का दान | Government school got a donation of 1.25 lakh rupees in a single day | Patrika News
श्री गंगानगर

एक ही दिन में सरकारी स्कूल को मिला सवा लाख रुपए का दान

बदलेगी सरकारी स्कूल की तस्वीर
रायसिंहनगर के गांव श्यामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ ने किया 51-51 सौ रुपए का सहयोग

श्री गंगानगरFeb 22, 2020 / 02:40 pm

Krishan chauhan

एक ही दिन में सरकारी स्कूल को मिला सवा लाख रुपए का दान

एक ही दिन में सरकारी स्कूल को मिला सवा लाख रुपए का दान

बदलेगी सरकारी स्कूल की तस्वीर

एक ही दिन में सरकारी स्कूल को मिला सवा लाख रुपए का दान

-रायसिंहनगर के गांव श्यामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ ने किया 51-51 सौ रुपए का सहयोग
श्रीगंगानगर.सरकारी स्कूलों में भौतिक संसाधन ज्यादा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में शिक्षक व ग्रामीण दिल खोल कर दान देने के लिए आगे आ रहे हैं। सरकारी स्कूलों के अध्यापक भामाशाह के रूप में आगे आ रहे हैं। रायसिंहनगर के गांव श्यामगढ़ (59 एनपी) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चाहर व वरिष्ठ अध्यापक जगदीश प्रसाद सोलंकी ने विद्यालय स्टाफ से चर्चा कर विद्यालय में संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए दान देने का निर्णय किया। इस विद्यालय को एक ही दिन में सवा लाख रुपए का दान मिल गया। स्कूल में सबसे ज्यादा आवश्यकता विद्यालय में 10 वीं 12 वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र के लिए पर्याप्त फर्नीचर की है। इस राशि से विद्यालय में फर्नीचर बनाने का निर्णय किया है। समग्र शिक्षा अभियान के अनुसार ज्ञान संकल्प पोर्टल पर जिले के विभिन्न स्कूलों को अभी तक 18 लाख 7 हजार 72 रुपए ऑनलाइन दान मिला है।

मिल बैठ चर्चा की, एक-एक कर सबने दिया दान
प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद चाहर,व्याख्याता ज्योति शेखावत, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश सोलंकी, व्याख्याता राजेंद्रपाल बिश्नोई, सोनू बिस्सू, पूनम बंसल, शंकर लाल बिश्नोई, भागीरथ वर्मा, राजेंद्र सांखला, श्योकरण भाटिया, संजीव सहारण, मदन लाल, कविता मेहंदीरत्ता ने 5100-5100 रुपए विद्यालय का आर्थिक सहयोग किया है। शिक्षकों से प्रेरित होकर पूर्व छात्र अशोक कुमार धायल, पूर्व उप सरपंच विजय सिंह धायल,पंचायत समिति के पूर्व सदस्य हजारी राम धायल,हेतराम धायल व रामकुामर धायल ने भी 51-51 सौ रुपए का आर्थिक सहयोग किया है। स्कूल समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर सुथार व नंदराम सुथार ने बीस हजार रुपए का विद्यालय को इन्वर्टर दान में दिया है। सरपंच मनीराम नायक ने स्कूल में आठ बैंच,मनोज धायल व उनके साथियों ने दस वाटर कैंपर,डॉक्टर रमेश देदड़ ने 11 हजार व हर वर्ष खेलकूद सामग्री व पुरस्कार के लिए सहयोग देंगे। रामकुमार धायल 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पांच-पांच सौ रुपए नकद देंगे।
स्कूलों को मिला दान का गणित
-ज्ञान संकल्प पोर्टल पर जिले के स्कूलों का मिला दान-18 लाख 7 हजार 72 रुपए

– इस वर्ष संकल्प पोर्टल पर जिले में स्कूलों को मिला दान-14 लाख 81 हजार 525 रुपए
-जिले में सबसे ज्यादा दान मिला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छह जेकेएम-6 लाख 510 रुपए
-जिले में इससे कम दान मिला,राजकीय सीनियर सैंकडरी स्कूल 8 एसडीएस 6 लाख रुपए

Home / Sri Ganganagar / एक ही दिन में सरकारी स्कूल को मिला सवा लाख रुपए का दान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो