scriptकेंद्रों पर लगे ताले, प्रेरकों को मानदेय नहीं | Locks placed at the centers, motors are not honorable | Patrika News
श्री गंगानगर

केंद्रों पर लगे ताले, प्रेरकों को मानदेय नहीं

-छह माह से नहीं मिला वेतन

श्री गंगानगरMay 17, 2018 / 09:18 am

pawan uppal

sakshar mission
श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर जिले के साक्षरता प्रेरकों को छह माह से मानदेय नहीं मिला है। 25 मार्च को साक्षर भारत मिशन में जिले के 28 हजार निरक्षरों की समतुल्यता परीक्षा हुई। इसके छह दिन बाद 31 मार्च को लोक शिक्षा केंद्रों को बंद कर ताला लगा दिया। साथ ही प्रेरकों को हटाने की कार्रवाई कर दी गई, लेकिन छह माह से प्रेरकों को मानदेय नहीं मिला है। इससे जिले भर के पे्ररक परेशान हैं। बकाया मानदेय के लिए प्रेरक साक्षरता विभाग कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

अधिकारी का हुआ तबादला
अब तो साक्षरता विभाग में भी जवाब देने वाला कोई अधिकारी ही नहीं है। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी यशपाल असीजा का यहां से तबादला हो चुका है। अब किसी और अधिकारी को चार्ज देने के लिए कलक्टर को फाइल भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि साक्षर भारत मिशन में जिले की 320 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्रों में 586 प्रेरक नियुक्त थे।

बढ़ाया था अनुबंध
पहले 30 सितंबर और फिर 31 दिसंबर 2017 और अब 31 मार्च तक प्रेरकों का अनुबंध बढ़ाया था, लेकिन प्रेरक इसमें ज्यादा रूचि नहीं ले रहे थे। अब हालात यह हैं कि डेढ़ माह से लोक सेवा केंद्रों पर ताला लटक रहा है।

इनका कहना है

प्रेरकों को डेढ़ माह पहले हटा दिया है, लेकिन उन्हें छह माह का मानदेय नहीं दिया है।
कुलवंत सिंह, प्रेरक ग्राम पंचायत 18 जीजी।


प्रेरकों का अनुबंध 31 मार्च के बाद आगे नहीं बढ़ाया गया है। साथ ही छह माह से प्रेरकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया है।
जितेंद्र कुमार, प्रेरक, ग्राम पंचायत कालियां।

Home / Sri Ganganagar / केंद्रों पर लगे ताले, प्रेरकों को मानदेय नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो