scriptपोषण मेले के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन, महिलाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित | mahila vikash vibhaag celebrate poshan fair | Patrika News
श्री गंगानगर

पोषण मेले के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन, महिलाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 17, 2018 / 05:21 pm

Jyoti Patel

rajasthan news

पोषण मेले के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन, महिलाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

मिर्जेवाला/श्रीगंगानगर. महिला बाल विकास की तरफ से पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेला मनाया गया इस कार्यक्रम में मिर्जेवाला आंगनबाड़ी केंद्र ए ,बी ,सी ,डी, ई इसी के साथ मटीलीराठान ,संगतपुरा ,दौलतपुरा, 13 क्यू,सात एफ,11 क्यु,10 क्यु, 9 एफ,सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी शामिल हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच लालचंद मिर्जेवाला, डॉक्टर गुरजीत वाजवा, एलएचबी सुरेंद्र कौर, आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी की जिला अध्यक्ष सीता स्वामी, और सीडीपीओ ग्रामीण शक्ति सिंह ,सुपरवाइजर निर्मला वर्मा ,सुनीता सहगल, वह कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे इस प्रोग्राम में नुक्कड़ नाटक किया गया उसमें प्रथम सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी महीने में गतिविधियां की गई उनमें मटीलीराठान से सुनंदा और माया को स्मृति चिन्ह ने दिया गया और मिर्जेवाला से आशा सहयोगिनी उषा वर्मा व कार्यकर्ता केसरी को सम्मान प्रतीक दिया गया। इसी के साथ व्यंजन प्रतियोगिता भी हुई और रंगोली प्रतियोगिता भी हुई इनमें भी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मान प्रतीक दिया गया और उपस्थित अधिकारियों ने पोषण माह के अंतर्गत महिलाओं को जानकारी दी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं ने भाग लिया। मिर्जेवाला. पोषण मेला के तहत प्रतियोगिता में प्रथम आने पर सम्मानित करते हुए अतिथिगण।

Home / Sri Ganganagar / पोषण मेले के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन, महिलाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो