25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rewari Gangrape: एक मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार, राजस्थान में तैनात सेना का आरोपी जवान अभी तक फरार

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Sep 17, 2018

Rewari Gangrape

जयपुर/चंडीगढ़। हरियाणा के Rewari में 19 साल की छात्रा के साथ gangrape के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नीशू फोगाट समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नीशू ने ही इस वारदात की साजिश रची थी। अब भी दो प्रमुख आरोपी सेना का जवान पंकज और मनीष फरार हैं। सेना का जवान आरोपी राजस्थान में तैनात है। उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम राजस्थान भेजी है।

जिन अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक दीनदयाल उस ट्यूबवेल के कमरे का मालिक है जहां छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था। दीनदयाल ने स्वीकारा कि वारदात वाले दिन आरोपियों ने उससे कमरे की चाबी ली थी। वहीं, एक और गिरफ्तार शख्स स्थानीय क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर संजीव है। इसे आरोपी युवकों ने दुष्कर्म के बाद पीडि़ता की हालत बिगडऩे पर बुलाया था। इस बीच, रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश दुग्गल का तबादला कर दिया है। राहुल शर्मा रेवाड़ी के नए एसपी बनाए गए। नूह पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन की अगुवाई में विशेष जांच दल गठित किया गया है।

इनाम घोषित (Rewari Gangrape)
राजस्थान में तैनात आरोपी सैनिक का सुराग देने वाले के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया। वहीं, एसआइटी ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया और बलात्कार पीडि़ता व परिजनों से की मुलाकात की।

सेना ने कहा, हम किसी अपराधी को नहीं बचाएंगे
सेना के एक जवान का नाम सामने आने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, अगर सेना का कोई जवान इस तरह के अपराध में शामिल होता है, तो हमारी पूरी कोशिश होगी कि उसे पकड़ें और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हो। हम किसी भी अपराधी को नहीं बचाएंगे। साउथ वेस्टर्न कमांड का मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में है।

पीडि़त से 8 घंटे दरिंदगी
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, एफआइआर में सिर्फ तीन लोगों के नाम हैं, लेकिन आशंका है कि लडक़ी को नशे के इंजेक्शन देकर बर्बरतापूर्वक करीब दर्जनभर लोगों ने 8 घंटे तक बलात्कार किया। लडक़ी की तबीयत बिगड़ी तो नजदीक के एक क्लिनिक से डॉक्टर को बुलाकर लाए। बाद में उसे 40 किमी दूर महेंदरगढ़ के कनीना बस स्टॉप पर छोड़ दिया। यहीं से सुबह उसे अगवा किया गया था। आरोपी मनीष ने यहां से पीडि़ता के पिता को फोन कर बताया कि उसने उनकी बेटी को बस स्टॉप पर बेहोशी की हालत में देखा है।

सौ लोगों से पूछताछ
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेवाड़ी, राजस्थान, दिल्ली और अन्य संभावित स्थानों पर छापे डाले जा रहे हैं। करीब सौ लोगों से पूछताछ की गई है। हरियाणा के एडीजी श्रीकांत जाधव ने बताया है कि लडक़ी के माता-पिता रेवाड़ी में इलाज कराने को लेकर सहमत हो गए हैं।