script‘कोचुवेली और नांदेड़ एक्सप्रेस को गंगानगर तक विस्तारित किया जाएगा’ | nanded express train will be extended to sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

‘कोचुवेली और नांदेड़ एक्सप्रेस को गंगानगर तक विस्तारित किया जाएगा’

– डीआरएम ने किया मैकेनाइज्ड लांड्री भवन का शिलान्यास
 

श्री गंगानगरJun 18, 2018 / 07:44 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

बीकानेर-कोचुवेली और बीकानेर-नांदेड़ के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर तक विस्तारित किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार सुबह मंडल रेल प्रबंधक एके दूबे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों को गंगानगर तक विस्तारित करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही दोनों ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। डीआरएम ने बताया कि श्रीगंगानगर से सीकर के लिए रैक की उपलब्धता होते ही सवारी गाड़ी चलाई जाएगी।

दिन भर मौसम रहा सुहाना, चौबीस घंटे में तापमान में वृद्धि की संभावना

डीआरएम ने स्टेशन परिसर में 21.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मैकेनाइज्ड लांड्री भवन का भी शिलान्यास किया। दूबे ने कहा कि यह आधुनिक लांड्री चार से छह माह के बीच बनकर तैयार हो जाएगी। समारोह में सीनियर डीएमई पुष्कर सिंगला ने बताया कि मैकेनाइज्ड लांड्री के लिए भूमि रेलवे ने दी है और इस पर भवन का निर्माण एलवी ग्रुप करवाएगा। शुरूआत में इस लांड्री की क्षमता दो टन होगी और इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर छह टन तक किया जाएगा।

जॉर्डन हत्याकांड : रिमांड पर लिए लॉरेंस गैंग के तीन आरोपी

नई यात्री गाडिय़ां शुरू होने की संभावनाएं

श्रीगंगानगर में नई वाशिंग लाइन के निर्माण के साथ ही नई यात्री गाडिय़ां शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई है। इसी के दृष्टिगत मैकेनाइज्ड लांड्री का निर्माण किया जा रहा है। लांड्री भवन में एलवी शिंदे ग्रुप मशीनें लगाएगा और वह बिजली-पानी का भी भुगतान करेगा। रेलवे बेडरोल की धुलाई का खर्च शिंदे ग्रुप को देगा। इस तरह की लांड्री देश भर में 12-13 स्थानों पर संचालित हैं।

बरसाती पानी की निकासी नहीं, ड्रेनेज सिस्टम फेल

राजस्थान में जयपुर के बाद यह दूसरा प्रोजेक्ट है। समारोह में एडीएन अवधेश मीणा, सीडीओ कैलाशचन्द्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी, भाजपा नेता प्रहलादराय टाक, हरभगवानसिंह बराड़, प्रदीप धरेड़, सीता राम बिश्नोई, बंशीधर जिन्दल आदि मौजूद थे।

Home / Sri Ganganagar / ‘कोचुवेली और नांदेड़ एक्सप्रेस को गंगानगर तक विस्तारित किया जाएगा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो