scriptदिन भर मौसम रहा सुहाना, चौबीस घंटे में तापमान में वृद्धि की संभावना | possibility of increase in temperature in next 24 hours | Patrika News
श्री गंगानगर

दिन भर मौसम रहा सुहाना, चौबीस घंटे में तापमान में वृद्धि की संभावना

इलाके में रविवार को हुई वर्षा के बाद सोमवार को मौसम सुहाना रहा। पूरा दिन हलकी हवा चलती रही तथा तपन का नामो निशान नहीं रहा।

श्री गंगानगरJun 18, 2018 / 06:55 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

इलाके में रविवार को हुई वर्षा के बाद सोमवार को मौसम सुहाना रहा। पूरा दिन हलकी हवा चलती रही तथा तपन का नामो निशान नहीं रहा। पूरा दिन सुहाने के मौसम के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रही। सुबह दिन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई। इसके बाद मामूली बूंदाबांदी हुई तथा हवा भी चली। पूरे दिन सुहाने मौसम के चलते बाजारों में ग्राहकी ने जोर पकड़ा। शहर के गोलबाजार, मेन बाजार, लक्कड़मंडी, सेंट्रल मार्केट, सदर बाजार आदि में लोगों की आवाजाही खूब रही।

 

एक डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान
क्षेत्र में सोमवार को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस था वहीं सोमवार को यह 33.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चौबीस घंटे में तापमान में और अधिक वृद्धि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां ने बताया कि रविवार को बरसात के बाद इलाके में धूल की समस्या का निस्तारण हो गया है तथा मौसम साफ हो गया है। अगले चौबीस घंटे की बात करें तो इस दौरान मौसम सूखा रहेगा। मौसम संबंधी विशेष गतिविधियां इस दौरान नहीं रहेंगी तथा तापमान में वृद्धि होगी।

 

गेस्ट हाउस के कमरे में लगी आग, सामान जला

श्रीगंगानगर.

शहर की गणगौर नगर में स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह एक कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से एसी में आग लग गई, जिससे कमरे में मौजूद सामान जल गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।


दमकलकर्मियों ने बताया कि गणगौर नगर स्थित आरएलजी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 103 में सुबह करीब दस बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। लोगों ने खिड़की से गहरा धुआं निकलते देखकर दमकलकर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने कमरे में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से कमरे में एसी, एलईडी, अलमारी, बेड, गद्दे सहित अन्य सामान जल गया।

Home / Sri Ganganagar / दिन भर मौसम रहा सुहाना, चौबीस घंटे में तापमान में वृद्धि की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो