scriptबाल विवाहों पर प्रभावी रोकथाम लगाने को लेकर निकाली जागरुकता रैली | prevention of child marriages | Patrika News
श्री गंगानगर

बाल विवाहों पर प्रभावी रोकथाम लगाने को लेकर निकाली जागरुकता रैली

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरMay 18, 2019 / 11:05 pm

Raj Singh

marriages

बाल विवाहों पर प्रभावी रोकथाम लगाने को लेकर निकाली जागरुकता रैली

न्यायिक अधिकारियों ने दिखाई झंडी
श्रीगंगानगर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को बाल विवाह प्रतिषेध अभियान के तहत बाल विवाहों की प्रभावी रोकथाम के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली को अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 2 पलविन्द्र सिंह एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुषमा पारीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली एडीआर सेंटर से प्रारम्भ होकर पुरानी आबादी थाना, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जेसीटी मिल रोड, भरतनगर होते हुए सुखवन्त पैलेस पहुंची। रैली में विद्यार्थियों ने बाल विवाह की रोकथाम लिखे बैनर व तख्तीयां हाथों में ले रखी थी। बाल विवाह एक अपराध है तथा बाल विवाह जैसी बुराई को खत्म करने संबंधी नारे लगाते चल रहे थे।
अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुषमा पारीक ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला, ताल्लुका, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित प्रावधानों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। इसी उददे्श्य को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान न्यायाधीकारी ग्राम न्यायालय अनुभव तिवाडी, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी अमनदीप सिंह, तुषार बिश्नोई, सीओ सिटी इस्माईल खान, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विजय कुमार सहित अधिवक्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Home / Sri Ganganagar / बाल विवाहों पर प्रभावी रोकथाम लगाने को लेकर निकाली जागरुकता रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो