scriptपरियोजना निदेशक ने सुपर क्रिटीकल इकाइयों का किया अवलोकन, निर्माण कार्यो में देरी पर जताया असंतोष | Project director inspects supercritical units at suratgarh thermal | Patrika News
श्री गंगानगर

परियोजना निदेशक ने सुपर क्रिटीकल इकाइयों का किया अवलोकन, निर्माण कार्यो में देरी पर जताया असंतोष

Project director inspects: राजथान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के परियोजना निदेश पीएस आर्य ने सोमवार को नव निर्मित 660-660 मेगावाट की सातवीं आठवी सुपर क्रिटिकल इकाइयों सहित वर्तमान में उत्पादन कर रही 1500 मेगवाट की सभी छह इकाइयों का निरीक्षण किया।

श्री गंगानगरOct 21, 2019 / 04:01 pm

Rajaender pal nikka

परियोजना निदेशक ने सुपर क्रिटीकल इकाइयों का किया अवलोकन, निर्माण कार्यो में देरी पर जताया असंतोष

परियोजना निदेशक ने सुपर क्रिटीकल इकाइयों का किया अवलोकन, निर्माण कार्यो में देरी पर जताया असंतोष

सूरतगढ़ थर्मल।

राजथान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के परियोजना निदेश ( Project director ) पीएस आर्य ने सोमवार को नव निर्मित 660-660 मेगावाट की सातवीं आठवी सुपर क्रिटिकल इकाइयों ( supercritical units ) सहित वर्तमान में उत्पादन कर रही 1500 मेगवाट की सभी छह इकाइयों का निरीक्षण ( inspects ) किया।
नव निर्मित 660-660 मेगवाट की सातवीं आठवी सुपर क्रिटीकल इकाईयों के निर्माण कार्यो की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक ने अधिकारियों एवम मुख्य निर्माण कम्पनी भेल को सख्त निर्देश देते हुये बकाया कार्यो को गति देने की हिदायत दी। ( suratgarh thermal )
रविवार देर शाम को जयपुर से सूरतगढ़ थर्मल पहुंचे उत्पादन निगम के परियोजना निदेशक पीएस आर्य ने सोमवार को नव निर्मित सुपर क्रिटिकल इकाइयों में विद्युत उत्पादन शुरू करने की प्रक्रियाओं सहित निर्माणाधीन कोल हैंडलिंग प्लांट का जायजा लिया। ( suratgarh thermal news )
आर्य ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गति धीमी होने के कारण सुपर क्रिटीकल इकाईयों से विद्युत उत्पादन में देरी हो रही है। इसके लिए थर्मल के अधिकारियों एवम निर्माण कम्पनियो को कार्य मे गति देने के निर्देशित दिए गए है। जल्द ही सुपर क्रिटीकल इकाइयों से व्यवसायिक उत्पादन शुरू हो जायेगा। ( sriganganagar news )
इसके अलावा परियोजना निदेशक ने परियोजना में कोयला लाने के लिए बने रेलवे ट्रेक एवम सुपर क्रिटिकल इकाइयों तक कोयला पहुंचाने के लिए निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, मार्शल यार्ड, सहित वर्तमान में उत्पादन कर रही 250-250 मेगावाट की छह इकईयो का भी जायजा लिया। तथा अधिकारियों की बैठक ली। ( rajasthan patrika hindi news )
-परियोजना निदेशक से मिला इंटक प्रतिनिधि मंडल

नव निर्मित सुपर क्रिटिकल इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों, अभियंताओ व तकनीकी कर्मचारियों को अन्य परियोजनाओं के तरहां हार्ड ड्यूटी अलाउंस की मांग करते हुऐ सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के संयुक्त महामंत्री कंवरजीत सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सुथार के नेतृत्व प्रतिनिधि मंडल सूरतगढ़ तापीय परियोजना के दौरे पर आये परियोजना निदेशक पी एस आर्य से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत पाल, निर्मल सिंह, दीपक नागपाल, सुरेश कुमार, कानाराम आदि शामिल थे।

Home / Sri Ganganagar / परियोजना निदेशक ने सुपर क्रिटीकल इकाइयों का किया अवलोकन, निर्माण कार्यो में देरी पर जताया असंतोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो