scriptअनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही पर नोटिस थमाएं | Serve notice on negligence of Anupgarh, Suratgarh and Sriganganagar CB | Patrika News
श्री गंगानगर

अनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही पर नोटिस थमाएं

-श्रीगंगानगर जिले की रैंकिंग 26 वां स्थान पर आने को विभाग ने गंभीरता से लिया

श्री गंगानगरMar 13, 2024 / 10:01 am

Krishan chauhan

अनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही पर नोटिस थमाएं

अनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही पर नोटिस थमाएं

अनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही पर नोटिस थमाएं

-श्रीगंगानगर जिले की रैंकिंग 26 वां स्थान पर आने को विभाग ने गंभीरता से लिया

श्रीगंगानगर.राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई फरवरी 2024 की जिला रैंकिंग में श्रीगंगानगर 26 वां स्थान पर पहुंच गया है। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।
इसके लिए अनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही सामने आई है।इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल कड़ेला ने इन तीनों ब्लॉक के सीबीइओ को नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही नोटिस जारी किया गया है कि इसमें लिखा कि विभागीय गतिविधियों के आयोजन में असफल रहने एवं शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट के अभाव में जिला रैंकिंग गिरकर 26 वें स्थान पर रही है।
उल्लेखनीय है कि माह जून 2023 में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई प्रधानाचार्य,पीइइओ व यूसीइइओ की बैठक में निर्देशित किया गया था कि 20 से 25 तारीख तक शाला दर्पण पोर्टल का अवलोकन कर सूचनाओं को रैंकिंग बिंदुओं को अपडेट किया जाना है। सीडीइओ ने सीबीइओ को निर्देशित किया है कि प्रधानाचार्य,पीइइओ व यूसीइइओ की ओर से लापरवाही बरती गई है उनके नाम कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किए जाए। जिन्होंने पूर्णतय उदासीनता बरती है।
——-
सप्ताह में दो बार पीइइओ का रिव्यू किया जाए

वहीं मंगलवार को हुई जिला निस्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु ने भी कहा कि जिला रैंकिंग में सुधार के लिए जिला और उपखंड स्तर के अधिकारी प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करें। सप्ताह में दो बार पीइइओ का रिव्यू सीबीइओ और सीबीइओ का रिव्यू जिला स्तरीय अधिकारी करें।

Home / Sri Ganganagar / अनूपगढ़,सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर सीबीइओ की लापरवाही पर नोटिस थमाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो