scriptश्रीगंगानगर जिले के इस हॉस्पिटल में जाने से कतराने लगे लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान | sewerage work creating problem for patients in government hospital | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर जिले के इस हॉस्पिटल में जाने से कतराने लगे लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

– राजकीय जिला चिकित्सालय में धूल के गुब्बार से स्वस्थ भी हो जाएं बीमार

श्री गंगानगरMar 19, 2018 / 09:11 pm

vikas meel

government hospital

government hospital

 

श्रीगंगानगर।
राजकीय जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट से आपातकालीन भवन तक किसी गंभीर रोगी को पहुंचाने अब बस की बात नहीं है। चिकित्सालय परिसर में सीवर बिछाने के लिए खोदी जा रही सड़क के कारण पूरे चिकित्सालय में गंदगी का आलम है। यहां तक कि रोगी को आपात चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए रोगी के परिजनों को अपने बलबूते पर मिट्टी के ढेर पार करते हुए पहुंचाना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर चिकित्सालय प्रबंधन ने सीवर ठेकेदार के आगे नतमस्तक कर दिया है। मिट्टी के ढेर इस कदर कर दिए है कि एमरजेंसी कक्ष तक एम्बुलैँस का पहुंचाना मुश्किल हो गया है।

 

रही कही कसर चिकित्सालय प्रशासन ने कोटेज के रास्ते से रोगियों की आवाजाही बंद करके कर दी है। ऐसे में हॉस्पिटल कैम्पस में मिट्टी के कण अधिक नजर आ रहे है। इस सीवर खुदाई से हॉस्पिटल में सफाई ठेकेदार की मौज बन गई है। ठेकेदार के कार्मिक पहले ही सफाई करने के मामले में ढीले चल रहे थे, अब सीवर खुदाई का बहाना मिल गया है। गंदगी के ढेर हॉस्पिटल के किसी न किसी कोने में मिल जाएंगे। यहां तक कि डस्टबीन को साफ करना भी उचित नहीं समझा है। सोमवार को जब पत्रिका टीम ने कई वार्डो के आगे रखे डस्टबीनों का जायजा लिया तो कूड़ा करकट से ये डस्टबीन अटे हुए थे।

 

कहीं पानी चॉक तो कहीं लगा फर्श साफ नहीं
हॉस्पिटल के मुख्य गेट से लेकर जच्चा बच्चा वार्ड तक सफाई चरमराई हुई मिली। किसी टायलेट में पानी चॉक मिला तो कहीं फर्श पर बुहारी तक नहीं लगी हुई थी। जिन बायोवेस्ट के पैकेट भी खुले में पड़े थे, इन पैकेट के आसपास कचरे बिखरा हुआ था। मोर्चरी के आसपास खोदी की पाइप लाइन के बाद मिट्टी के ढेर को अभी तक ठेकेदार ने उठाया तक नहीं है। चिकित्सालय में श्वांस के रोगियों के लिए ये मिट्टी के गुब्बार राहत की बजाय आफत बनने लगे है। इस कारण कई रोगियों ने अपना चेकअप चिकित्सालय में आने की बजाय चिकित्सको के घर पर जाना उचित समझा है।

 

एक सप्ताह बाद पानी का छिड़काव
चिकित्सालय परिसर में सीवर खुदाई से उडऩे वाली धूल से निजात दिलाने के लिए जब नर्सिग कर्मियों ने पीएमओ तक शिकायत की तो ठेकेदार को तलब किया गया। ठेकेदार ने आखिर एक सप्ताह के बाद सोमवार दोपहर में उन जगह पानी का छिड़काव कराया जहां मिट्टी के ढेर लगे हुए है। इससे मिट्टी उडऩे से कुछ राहत मिली है। नर्सिग कर्मियों का कहना है कि जिस गति से सीवर बिछाने का काम होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है। इस कारण गंभीर रोगियों को चिकित्सालय के मुख्य गेट से ही पैदल लाना पड़ रहा है।

Hindi News/ Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर जिले के इस हॉस्पिटल में जाने से कतराने लगे लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो