scriptपरिवहन विभाग ने की बाल वाहनियों की जांच | Transport Department investigated child vehicles | Patrika News
श्री गंगानगर

परिवहन विभाग ने की बाल वाहनियों की जांच

बाल वाहिनियों की जांच में किसी के पास परमिट नहीं होने, व्यक्तिगत गाडिय़ों को व्यवसायिक कार्य में प्रयोग करने, फिटनेस सही नहीं होने आदि पर चालान काटे गए तथा जुर्माना लगाया गया

श्री गंगानगरSep 06, 2019 / 02:29 am

Ajay bhahdur

परिवहन विभाग ने की बाल वाहनियों की जांच

परिवहन विभाग ने की बाल वाहनियों की जांच

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को अभियान चलाकर बाल वाहिनियों की जांच का अभियान निरीक्षक सतविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सादुलशहर व लालगढ़ जाटान में चलाया गया। बाल वाहिनियों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर सादुलशहर में 12 तथा लालगढ़ जाटान में 3 बाल वाहिनियों के चालान काटे गए। निरीक्षक सतविन्द्र सिंह ने बताया कि बाल वाहिनियों की जांच में किसी के पास परमिट नहीं होने, व्यक्तिगत गाडिय़ों को व्यवसायिक कार्य में प्रयोग करने, फिटनेस सही नहीं होने आदि पर चालान काटे गए तथा जुर्माना लगाया गया। इसमें अनेक बाल वाहिनी चालकों ने जुर्माना मौके पर भर दिया, जिससे 20 हजार रुपए जुर्माना एकत्रित हुआ तथा शेष को आगामी तारीख जुर्माना भरने व कागजात पूरे करने की हिदायत दी गई। निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आगामी तारीख जुर्माना भरने व कागजात पूरे करने की हिदायत दी गई।

Home / Sri Ganganagar / परिवहन विभाग ने की बाल वाहनियों की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो