
children are india future
अनूपगढ। बच्चे देश का भविष्य है और सरकार इन बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर है सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य से जुड़ी प्रत्येक योजनाए अंतिम कड़ी तक पहुंचे उसके लिए सरकार द्वारा उसके लिए भारत माला बचपन यात्रा चलाई गई है। यह बात राज्य बाल अधिकारी सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष राज्य मंन्त्री मनन चतुर्वेदी ने अधिकारियों तथा को निर्देशित करते हुए कही। बच्चे देश का भविष्य है उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माला बचपन यात्रा 8 फरवरी से जयपुर से शुरू हुई थी।
इस यात्रा के दौरान सीमा क्षेत्र के 1 से 10 किमी आने वाले गांवो का दौरा कर आंगनबाडी केंद्रों स्कूल बालको के स्वास्थ्य राजश्री योजना या इसके अलावा जो भी योजना जो बच्चे से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है। उनको देखा जा रहा है तथा यह जानकारी जुटाई जा रही कि इन योजनाओं का सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जानकारी भी है या नही। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान लोगों से मिला जा रहा है तथा उनके समक्ष लोगों द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं का निस्तारन करने के आदेश सम्बंधित अधिकारी को देकर समस्या का निस्तारन करवाया जा रहा है।
पंचायत समिति सभागार में राज्य मंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा विकास अधिकारी दलीप राम तहसीलदार दानाराम लुणा पंचायत प्रसार अधिकारी रवि शर्मा नगरपालिका राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई सहित अन्य सभी विभागों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बच्चे के मामले में अलग से रजिस्टर लगाया राज्य मंत्री चतुर्वेदी ने पंचायत समिति बैठक के बाद पुलिस थाने का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई से उन्होंने वर्ष 2017 में बाल संरक्षण में दर्ज हुए मामलों की जानकारी तथा उन मामलों की प्रगति की जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक बिश्नोई से बच्जों की दर्ज गुमशुदगी तथा पोक्सो एक्ट में दर्ज मामलों को अलग से रजिस्टर लगाकर व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए मौके पर ही अलग से रजिस्टर मंगवा कर लगवाया। सीमावर्ती क्षेत्र का किया दौरा पुलिस थाना के निरीक्षण के बाद राज्य मंत्री चतुर्वेदी का काफिला एक रैली के रूप में मुख्य बाजार कनाट पैलेस चौक होता हुआ सीमावर्ती क्षेत्र की तरफ रवाना हो गया।
राज्य मंत्री मनन चतुर्वेदी ने बताया कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी रैली के रूप में ही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने तहसील के सीमावर्ती गांव 4 एसएमआर मे मोहन जोदड़ो स्मारक 27 ए से 6 एम एस आर, 2बी एस एम, 30 एपीडी, बिंजौर पोस्ट, 4 के ए एस, 23 एन एम पोस्ट, 4 एल एस एम 4 के एस एम (बांडा) एवं 4 एसपीएस (सलेमपुरा) का दौरा कर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
Published on:
17 Feb 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
