
four died in tractor jeep accident
सूरतगढ़. सूरतगढ़-छत्तरगढ़ सडक़ मार्ग पर गांव भोपालपुरा के चक पांच सीएम मोड पर शुक्रवार रात्रि जीप व ट्रैक्टर ट्रोला के बीच हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढक़र चार हो गई। हादसे में घायल दो और जनों ने राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह श्रीगंगानगर से सहायक पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ट्रोमा सेंटर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। एएसपी की मौजूदगी में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
हादसे के शिकार सभी लोग छत्तरगढ़ में भृूमि की रजिस्ट्री करवा गांव वापिस लौट रहे थे। राजियासर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि असरासर निवासी राजाराम ने मालेर के बृजलाल को भूमि का विक्रय किया था। जिसकी रजिस्ट्री करवाने कुल नौ जनें शुक्रवार को जीप में सवार होकर छत्तरगढ़ गए हुए थे। वहां से वापिस लौटते समय लाखनसर से रिश्तेदारी में दो बच्चों को भी जीप में साथ ले लिया। सूरतगढ़ छत्तरगढ़ सडक़ पर चक पांच सीएम मोड पर रात्रि साढ़े नौ बजे मेजर जीप व ट्रैक्टर ट्रोले की आमने सामने भिडंत हो गई।
हादसे में जीप चालक हिन्दौर निवासी पप्पू खां पुत्र इमाम खां व मालेर निवासी शकुंतला पत्नी बृजलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित कुल नौ जने घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान चक असरासर निवासी राजाराम पुत्र साहबराम जाट व मालेर निवासी बृजलाल पुत्र सुगनाराम नाई ने भी दम तोड़ दिया।
घायलों में सूरतगढ़ निवासी जोराम पुत्र शंकरलाल जाट, सोमासर निवासी सुलोचना पत्नी राजेन्द्र सिंह, सुभाष पुत्र राजेन्द्रसिंह, हरदासवाली निवासी रामकुमार पुत्र सुगनाराम, सुंदरलाल पुत्र सुगनाराम सैन सहित लाखनसर निवासी चार वर्षीय बालिका माफिया पुत्री दिलेर खां तथा उसका तीन वर्षीय भाई सलमान शामिल हैं। जिनमें कुछ जनों का उपचार शहर के निजी चिकित्सालय में करवाया जा रहा है। इनमें एक जनें की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published on:
17 Feb 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
