9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: क्या दुर्घटना के बाद ही चेतेगा प्रशासन, सीमा तक पहुँचती है सड़क

लापरवाह प्रशासन, दुर्घटना को निमंत्रण देता हरनौली पुल

2 min read
Google source verification
harnoli head bridge in gajsinghpur

harnoli head bridge in gajsinghpur

गजसिंहपुर. थानाधिकारी राजा राम लेघा ने बताया कि गजसिंहपुर थाना क्षेत्राधिकार के कई गांवों ओर जीरों लाइन तक जाने के लिए हरनोली हैड पुल से गुजरना पड़ता है। यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है। गजसिंहपुर से दर्जनों गांवों को जाने वाला हरनौली हैड पुल पूर्ण तय : क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस पुल की चौड़ाई बीस फीट से सिमटकर महज साढ़े आठ फीट तक ही रह गई है । इस पुल के दोनों ओर बनी सुरक्षा दीवारें टूट चुकी हैं। यहां से वाहन गुजारना खतरे से खाली नहीं है।

Video: महान कीर्तन समागम संपन्न

गौरतलब है हरनौली हैड पुल से प्रतिदिन सैंकड़ो साधन गुजरते हैं, करीब चार दर्जन गांवो को जाने के लिए यह इकलौता रास्ता है। लेकिन हरनौली हैड का पुल टूट कर महज आठ फुट ही रह गया है। जिससे वहां से साधन गुजारते वक्त विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है। हल्की सी लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे को ज़न्म दे सकती है। ग्रामीणों का आरोप है की इस सबंध में जनप्रतिनिधियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से इस पुल के पुनर्निर्माण को लेकर बार बार मांग की। लेकिन आज भी समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है।

Video: चंद्रग्रहण का प्रकोप, आज धरती की ओट में छिप जाएगा चांद

सीमा तक पहुँचती है सड़क हरनौली हैड पुल से होकर रास्ता भारत पाक सीमा तक जाता है। यह मार्ग सैन्य दृष्टि से अति महत्व पूर्ण है। गांव अढ़ाई एफडी, पांच एफ डी सहित कई सीमावृति गांवों को जाने के लिए यही रास्ता है। इस सबंध में थानाधिकारी राजा राम लेघा ने बताया कि गजसिंहपुर थाना क्षेत्राधिकार के कई गांवों ओर जीरों लाइन तक जाने के लिए हरनोली हैड पुल से गुजरना पड़ता है। यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी पुलिस इस पुल के निर्माण के लिए कई बार विभाग को पत्र लिख चुकी है।

Video: चहेतों को रेवडिय़ों की तरह बांट दी जमीन