scriptVideo: रोडवेज बस ट्रोलर की टक्कर में तेरह घायल | Video: roadway Troller accident in sriganganagar jodkiyan village | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: रोडवेज बस ट्रोलर की टक्कर में तेरह घायल

गांव जोड़किया के नजदीक बस कैचिया से पदमपुर की और जा रहे ट्रोलर मे टकरा गई।

श्री गंगानगरJan 18, 2018 / 02:28 pm

सोनाक्षी जैन

roadway Troller accident in sriganganagar jodkiyan village

roadway Troller accident in sriganganagar jodkiyan village

Video: 11 हजार केवी विद्युत लाइन टूटकर घर पर गिरी और फिर

श्रीगंगानगर. जिले के कैंचियां पदमपुर मख्य मार्ग पर कैंचिया से एक किलोमिटर दूर गांव जोड़कियां के नजदीक गुरुवार सुबह रोडवेज बस और ट्रोलर की आमने सामने की टक्कर में तेरह लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। घायलों में ट्रोलर का चालक और खलासी भी शामिल है। घायल यात्री बस में सवार थे। उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीगंगानगर के राजकीय जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया है। हादसा कोहरे के कारण हुआ।
Video: पंचायत समिति सभागार या कबाड़ की दुकान?

सूचना मिलते ही कैंचियां चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह बीका स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे रोडवेज बस पदमपुर से रवाना हुई थी तथा कैंचिया की और आ रही थी। इससे बस मे सवार 11 यात्री घायल हो गए। ट्रोलर के चालक और खलासी को भी चोटें आईं। घायलो में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियो को श्रीगंगानगर और गोलुवाला के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
Video : दो घंटे में होगा फाल्ट सही, टोल फ्री नंबर पर करनी होगी शिकायत

हादसे में गांव साबुआना का सतनाम सिंह पुत्र गुरबचन बावरी, छह ईईए का रामस्वरूप पुत्र थाना राम, बींझबायला का राम निवास पुत्र कालू राम कामड, बींझबायला का ही दया राम पुत्र ख्याली राम, घमूड़वाली का मुरलीधर पुत्र नत्थू राम, खोथांवाली की सावित्री पत्नी गिरधारी लाल, भूरूसरी का कृष्ण पुत्र बस्ती राम, बींझबायला का विशाल पुत्र रायसिंह शामिल है। ये सभी यात्री बस में सवार थे। ट्रोलर चालक सीकर जिले के राजासर निवासी सतीश पुत्र सुभाष तथा खलासी कृष्ण यादव पुत्र बनावारी लाल भी हादसे में घायल हुए हैं।

Hindi News/ Sri Ganganagar / Video: रोडवेज बस ट्रोलर की टक्कर में तेरह घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो