scriptयुवाओं में देश सेवा का जज्बा जरूरी | Youth needed to serve the country | Patrika News
श्री गंगानगर

युवाओं में देश सेवा का जज्बा जरूरी

नशे से दूर रहकर युवा समाज व देश सेवा के लिए आगे आएं। यु

श्री गंगानगरMar 05, 2018 / 09:12 am

pawan uppal

school event

नशे से दूर रहकर युवा समाज व देश सेवा के लिए आगे आएं। यु

पीलीबंगा.

नशे से दूर रहकर युवा समाज व देश सेवा के लिए आगे आएं। युवाओं में देश सेवा का जज्बा जरूरी है। यह बात रविवार को विधायक द्रोपती मेघवाल ने इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी एवं बीएड कॉलेज के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उन्होंने बेटियों को सकारात्मक दृष्टि के साथ अपने भविष्य का निर्माण करने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन, शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीतसिंह सिद्धू, पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल, छात्र संघ अध्यक्ष प्रियंका राजपुरोहित, शिक्षण समिति सचिव मदनलाल गोदारा, थाना प्रभारी विष्णु खत्री, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. स्वराज शर्मा, प्रधानाचार्य परमजीतकौर, पुष्पा नाहटा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविन्द बिश्नोई, सचिव मंगलदीपसिंह व एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने विचार व्यक्त किए। कार्यवाहक प्राचार्य अनिल जिंदल ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल, ब्राह्मण समाज के मालचंद सारस्वत, रामचंद्र राजपुरोहित, शिक्षण समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज कायल, लक्ष्मीनारायण राजपुरोहित, अधिवक्ता सोहनलाल सुथार, जितेन्द्र गुप्ता, तरुण संघ महासचिव सुरेश जैन, सत्यनारायण राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। समारोह में प्रिंयका राजपुरोहित एंड गु्रप ने राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन कुंदनलाल चेतवानी व उग्रसैन जाखड़ ने किया। कार्यवाहक प्राचार्य अनिल जिंदल ने आभार जताया।

वार्षिकोत्सव में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
टिब्बी.

क्षेत्र के गांव मिर्जावाली मेर स्थित ब्लोसम चिल्ड्रन एकेडमी, बाल भारती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक व आदर्श ग्रामीण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। विद्यार्थियों ने घूमर, ढोलना, डांडिया, गिद्दा, भंगड़ा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर संस्था निदेशक अनिल गोदारा, सचिव राजेश बुरड़क, तिलोकाराम सिहाग, गोविंदराम भादू, विनोद गोदारा, भूराराम गोदारा आदि ने विश्वविद्यालय हॉकी टीम में चयनित खिलाड़ी विकास कुमारी, हनुमानगढ़ ओलम्पिक में उपविजेता रही हॉकी टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस मौके पर कक्षा आठ में अव्वल रही छात्रा शैलजा बुरड़क, भूगोल विषय में अव्वल रही छात्रा आरती ढाका सहित शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गांव के विनोद गोदारा ने खिलाडिय़ों को हॉकी की गोलकीपर किट देने की घोषणा की।

Home / Sri Ganganagar / युवाओं में देश सेवा का जज्बा जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो