scriptCollege Education Exam: आरपीएससी ने अपलोड किए प्रवेश-पत्र, परीक्षा 31 को | College Education Exam: RPSC uploads aspirants admission letter | Patrika News
अजमेर

College Education Exam: आरपीएससी ने अपलोड किए प्रवेश-पत्र, परीक्षा 31 को

13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय के 16 केंद्रों पर होगी। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं।

अजमेरMar 28, 2024 / 10:24 am

raktim tiwari

RPSC uploads aspirants admission letter

RPSC uploads aspirants admission letter

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती- 2023 के तहत 31 मार्च को होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। 13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय के 16 केंद्रों पर होगी।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पेंटिंग्स, पंजाबी, म्यूजिक तबला, मिलिट्री साइंस, म्यूजियोलॉजी, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार), सिंधी, जैनोलॉजी, गारमेंट प्रोडेक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट एवं म्यूजिक (वायलिन) विषय का प्रथम पेपर सुबह 9 से 12 बजे और द्वितीय पेपर दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगा। प्रत्येक प्रश्न-पत्र में ओ.एम.आर में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जाएगी।
परीक्षा में खास

-परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक मिलेगा प्रवेशअभ्यर्थियों को लाना होगा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट)

-मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट होने पर मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो।
-स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में नहीं मिलेगा प्रवेश

पढ़ें यह खबर भी: आंध्र प्रदेश लोक आयोग का दल आज करेगा दौरा

अजमेर. आंध्र प्रदेश लोक आयोग का दल राजस्थान लोक सेवा आयोग का दौरा करेगा। दल में आयोग के सचिव और आंध्र के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के दल ने यूपीएससी और राजस्थान लोक सेवा आयोग को प्रतियोगी परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए चुना है। दल यूपीएससी और आरपीएससी की परीक्षात्मक बदलाव, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन फॉर्म, साक्षात्कार और पेपर प्रणाली सहित अन्य का अध्ययन करेगा। गुरुवार को दल अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय, सचिव रामनिवास मेहता सहित विभिन्न अधिकारियों से चर्चा करेगा। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार को रिपोर्ट देगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gi6dn

Home / Ajmer / College Education Exam: आरपीएससी ने अपलोड किए प्रवेश-पत्र, परीक्षा 31 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो