scriptFake Degree case: फुल कमीशन करेगा महिला अभ्यर्थियों को डिबार, यों चलेगा प्रोसेस… | Fake Degree case: RPSC Full commission soon debar candidates | Patrika News
अजमेर

Fake Degree case: फुल कमीशन करेगा महिला अभ्यर्थियों को डिबार, यों चलेगा प्रोसेस…

राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द कार्रवाई करेगा। नियमानुसार दोनों अभ्यर्थियों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा।

अजमेरMar 28, 2024 / 11:00 am

raktim tiwari

फुल कमीशन करेगा महिला अभ्यर्थियों को डिबार, यों चलेगा प्रोसेस...

फुल कमीशन करेगा महिला अभ्यर्थियों को डिबार, यों चलेगा प्रोसेस…

प्राध्यापक हिंदी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण दो महिला अभ्यर्थियों की फर्जी डिग्रियाें के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द कार्रवाई करेगा। नियमानुसार दोनों अभ्यर्थियों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। इसके बाद फुल कमीशन दोनों को आजीवन डिबार करने की कार्रवाई करेगा। आयोग उनकी शैक्षिक योग्यता की जांच में भी जुटा है।
गांव वाड़ा भाड़वी तहसील बागोड़ा सांचौर जिला निवासी कमला कुमारी पुत्री भारमल विश्नोई और गांव भूतेल देवड़ा तहसील चितलवाना निवासी ब्रह्मा कुमारी पुत्री बाबूलाल 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित प्राध्यापक हिंदी (स्कूल शिक्षा) भर्ती -2020 के तहत सामान्य और हिंदी विषय की परीक्षा में शामिल हुईं। परीक्षा में कमला की सातवीं और ब्रह्मा कुमारी को 36 वीं रैंक मिली।
जांच में पकड़ी फर्जी डिग्री

शिकायत के आधार पर आयोग ने जनवरी से मार्च तक लगातार दोनों अभ्यर्थियों को वास्तविक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर पूछा। वहां से जवाब मिलने के बाद मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पत्र भेजा। यूनिवर्सिटी ने दोनों अभ्यर्थी की डिग्री को फर्जी बताया। इसके बाद आयोग ने बीती 20 मार्च को तत्काल दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही मामला एसओजी को सौंप दिया।
हिंदी में एप्लीकेशन भी नहीं लिखी सही

कमला ने हिंदी में आयोग को पत्र भेजा। इसमें उसने मूल आवेदन को ‘मुल’, शैक्षणिक योग्यता को ‘सेकक्षिणिक’ योग्यता लिखा। वह अपना ‘सरनेम’ जिले का नाम और ‘स्वास्थ्य’ भी हिंदी में सही ढंग से नहीं लिख पाई। पूरा खुलासा एक एप्लीकेशन के जरिए हुआ था। एप्लिकेशन व्यक्तिगत सुनवाई मामले में लिखवाई गई थी। लिहाजा आयोग को उसकी परीक्षा पास करने पर भी शक है।
यों किया जाएगा डिबार

-पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के आधार महिलाओं से होगी पूछताछ

-दोनों अभ्यर्थियों को नियमानुसार पक्ष रखने का मौका

-सुनवाई के बाद प्रशासन फुल कमीशन को सौंपेगा रिपोर्ट
-फुल कमीशन करेगा दोनों अभ्यर्थियों को डिबार

पग-पग किया आयोग को गुमराह

कमला ने 2019 और ब्रह्मा ने 2018 में मेवाड़ यूनिवर्सिटी से एमए हिंदी की मार्कशीट लगाई

– 5 अगस्त 2023 को डिग्री प्राप्त होने पर जमा कराने का शपथ पत्र
-14 और 16 अगस्त 2023 को शपथ पत्र देकर ई-मित्र संचालक की बताई गलती

-पीजी योग्यता में बताए वीएमओयू से एमए हिंदी के रोल नंबर

-बाद में पीजी डिग्री बताई मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार की
-आयोग के बुलावे पर बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vxd0o

Home / Ajmer / Fake Degree case: फुल कमीशन करेगा महिला अभ्यर्थियों को डिबार, यों चलेगा प्रोसेस…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो