scriptWorld Water Day 2024: तेजी से घट रहा भूजल, 60 फीसदी भवनों में नहीं रेन वाटर हार्वेस्टिंग | World Water Day 2024 importance history-significance-and-theme-how-to-save-water | Patrika News
अजमेर

World Water Day 2024: तेजी से घट रहा भूजल, 60 फीसदी भवनों में नहीं रेन वाटर हार्वेस्टिंग

World Water Day 2024 : पानी अनमोल है…यह संदेश अक्सर हम सुनते-पढ़ते हैं पर पालना नहीं करते। पानी के इस्तेमाल से ज्यादा उसकी बर्बादी की जाती है। जिले में पेयजल की स्थिति अच्छी नहीं है। जलापूर्ति का एकमात्र स्त्रोत बीसलपुर बांध है।

अजमेरMar 22, 2024 / 09:39 am

Kirti Verma

water_day_.jpg

World Water Day 2024 : पानी अनमोल है…यह संदेश अक्सर हम सुनते-पढ़ते हैं पर पालना नहीं करते। पानी के इस्तेमाल से ज्यादा उसकी बर्बादी की जाती है। जिले में पेयजल की स्थिति अच्छी नहीं है। जलापूर्ति का एकमात्र स्त्रोत बीसलपुर बांध है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सरवाड़, बिजयनगर और पुष्कर में बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई की जाती है। शहरी इलाके में वर्तमान में करीब 12 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 18 लाख लोगों के लिए पानी की सप्लाई की जा रही है।

डार्क जोन में पूरा जिला
कृषि कार्यों, व्यावसायिक और घरेलू उपयोग के लिए अंधाधुंध जल दोहन से समूचा अजमेर जिला डार्क जोन में है। जिले की नौ पंचायत समितियों में 350 कुएं चिह्नित हैं। जिले की भूजल स्तर रिपोर्ट गंभीर है।

पंचायतवार डार्क जोन के ऐसे हालात
अरांई: भूजल-5131.19 (है.मीटर), दोहन-5651.73 (है.मीटर), स्थिति-110.14 प्रतिशत दोहन
भिनाय: भूजल-4443.10 (है.मीटर), दोहन-5609.61 (है.मीटर), स्थिति-125.25 प्रतिशत दोहन
जवाजा: भूजल-1885.11 (है.मीटर), दोहन-3079.21 (है.मीटर), स्थिति-163.34 प्रतिशत दोहन
केकड़ी: भूजल-5429.74 (है.मीटर), दोहन-9145.01 (है.मीटर), स्थिति-168.42 प्रतिशत दोहन
मसूदा: भूजल-3879.85 (है.मीटर), दोहन-4347.17 (है.मीटर), स्थिति-112.04 प्रतिशत दोहन
पीसांगन: भूजल-6820.62 (है.मीटर), दोहन-12168.04 (है.मीटर), स्थिति-178.40 प्रतिशत दोहन
सिलोरा: भूजल-3461.95 (है.मीटर), दोहन-5744.79 (है.मीटर), स्थिति-165.94 प्रतिशत दोहन
सरवाड़: भूजल-1688.83 (है.मीटर), दोहन-2212.23 (है.मीटर), स्थिति-130.99 प्रतिशत दोहन
श्रीनगर: भूजल-3160.25 (है.मीटर), दोहन-5644.58 (है.मीटर), स्थिति-178.61 दोहन

यह भी पढ़ें

तंत्र क्रिया के बाद चामुण्डा माता की मूर्ति चुराई, मौके पर मिली यह सामग्री …

प्रदेश की स्थिति
302 ब्लॉक है प्रदेश में कुल
219 ब्लॉक में पानी अतिदोहित हो रहा
22 ब्लॉक संवेदनशील श्रेणी में शामिल
20 ब्लॉक की अर्द्ध संवेदनशील स्थिति
38 ब्लॉक सुरक्षित
3 ब्लॉक में भूजल लवणीय

रेन वाटर हार्वेस्टिंग से दूरी
जल संरक्षण के लि 225 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाकर बारिश का पानी सहेजना जरूरी है। इसके बावजूद 60 फीसदी से ज्यादा भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान: कोर्ट ने मंडोर पहाड़ी पर स्थित मंदिर की मां चामुंडा की मूर्ति पुजारी को देने का आदेश दिया



यों बचाएं जल रूपी अमृत
– आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग
– वाहनों की धुलाई-साफ-सफाई में सीमित पानी
– सड़कों-नालियों में बहते पानी का संरक्षण
– खेतों-पेड़-पौधों के लिए ड्रिप सिंचाई पद्धति
– अंडरग्राउंड और ओवरहैड टैंक में फ्लोट वॉल्व

Home / Ajmer / World Water Day 2024: तेजी से घट रहा भूजल, 60 फीसदी भवनों में नहीं रेन वाटर हार्वेस्टिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो