scriptहिमानी का नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में हुआ चयन  | Patrika News
अलवर

हिमानी का नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में हुआ चयन 

राजगढ़ खारियाबास (टहला) ग्राम निवासी हिमानी घुणावत का चयन देश की प्रतिष्ठित परीक्षा निफ्ट (नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) के चार वर्षीय कोर्स बैचलर ऑफ डिजाइन में हो गया है,

अलवरMay 24, 2024 / 04:39 pm

Rajendra Banjara

राजगढ़ खारियाबास (टहला) ग्राम निवासी हिमानी घुणावत का चयन देश की प्रतिष्ठित परीक्षा निफ्ट (नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) के चार वर्षीय कोर्स बैचलर ऑफ डिजाइन में हो गया है, जिसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है।

देशभर की कुल 5289 सीटों की प्रतियोगिता में हिमानी की रैंक ऑपन कैटेगरी में 1736 एवं एस.टी. कैटेगरी में 9वें स्थान पर रही है। वर्तमान में हिमानी ने चिनार पब्लिक स्कूल अलवर में अध्ययन करते हुए 12 वीं कला वर्ग में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। यह राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टीम में कैप्टीन भी रही है। हिमानी ने अपनी सफलता के पीछे नियमित अध्ययन और कड़ी मेहनत को बताया है।

उसकी भविष्य में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर बनने की तमन्ना है। उनके पिता डॉ. के. एल. मीना वर्तमान में प्राचार्य पी.जी. कॉलेज राजगढ एवं माता श्रीमती किरण मीना रा.प्रा.वि. चावाका बास (टहला) में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। हिमानी ने सफलता का श्रेय परिवारजन एवं शिक्षकों को दिया है।

Hindi News/ Alwar / हिमानी का नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में हुआ चयन 

ट्रेंडिंग वीडियो