scriptCyber Crime: सैक्स चैट का झांसा समेत इस तरह बनाते शिकार, मेवात के 5 थानों की पुलिस ने मारी रेड, 23 आरोपी अरेस्ट | Cyber Crime: Victims are made in this way including by pretending to have chat, police of 5 police stations of Mewat raided, 23 accused arrested | Patrika News
भरतपुर

Cyber Crime: सैक्स चैट का झांसा समेत इस तरह बनाते शिकार, मेवात के 5 थानों की पुलिस ने मारी रेड, 23 आरोपी अरेस्ट

मेवात में पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई कर 23 आरोपियों को अरेस्ट किया है। ये जंगलों में एकत्रित होकर ठगी की कार्रवाई को अंजाम देते हैं। उसके पश्चात फर्जी अकाउंटों में ठगी के शिकार लोगों से पैसे डलवाकर ATM के माध्यम से आपस में बंटवारा कर लेते हैं।

भरतपुरMay 09, 2024 / 05:11 pm

Santosh Trivedi

Cyber Crime Gang
Bharatpur News: मेवात में पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई कर पांच बाल अपचारियों को निरुद्ध करते हुए 23 आरोपियों को अरेस्ट किया है। कार्रवाई में मेवात के पांच थानों की पुलिस साथ रही। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों को किराए के फ्लैट का झांसा देकर सैक्स चैट व अन्य विभिन्न प्रकार का झांसा देकर ठगी ( Mewat Cyber Crime Gang ) का कार्य करते थे।

Cyber Crime: जंगलों में एकत्रित होकर ठगी की कार्रवाई को अंजाम देते

जंगलों में एकत्रित होकर ठगी की कार्रवाई को अंजाम देते हैं। उसके पश्चात फर्जी अकाउंटों में ठगी के शिकार लोगों से पैसे डलवाकर एटीएम के माध्यम से आपस में बंटवारा कर लेते हैं। फर्जी अकाउंट अपनी गैंग के सदस्यों को उपलब्ध करवाकर ठगी का पैसा कमीशन के आधार पर निकलवाने का कार्य अलवर, गुड़गांव जैसे बड़े शहरों से किया जाता है।
इनकी की ओर से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी करते हुए एक हजार से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 46 मोबाइल, 52 सिम कार्ड, एक एटीएम, तीन चेक बुक, चार जमीन खरीद की रजिस्ट्री, 1 क्रेटा कार, एक ट्रेक्टर, दो बाइक जब्त की गई हैं।

पुलिस ने बाल अपचारियों को भी पकड़ा

कार्रवाई में पुलिस थाना पहाड़ी ने आरोपी सत्तार मेव निवासी भौंरी, मुस्तफा मेव निवासी नारायणगढ शेरगढ मथुरा एवं दो बाल अपचारियों को दबोचा है। वहीं पुलिस थाना सीकरी ने बनैनी धोकला निवासी आरोपी अकरम, साद मेव, रसीद मेव, सलामुदीन ऊर्फ सलमू मेव, साहिद ऊर्फ जैडी, जुबेर मेव, रिजवान मेव, परवेज मेव, आलम मेव, सलीम मेव सहित तीन बाल अपचारियों को पकड़ा है।
इसी प्रकार पुलिस थाना जुरहरा ने ऊंचेड़ा निवासी आरोपी सोहिल, साहिल मेव, आमिर मेव निवासी रसूलपुर, सिराजू मेव निवासी अकाता, रोबिन मेव निवासी जुरहरा को पकड़ा है। इनके अलावा थाना डीग कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहब्बत मेव निवासी भीलमका को अरेस्ट किया है।

Hindi News/ Bharatpur / Cyber Crime: सैक्स चैट का झांसा समेत इस तरह बनाते शिकार, मेवात के 5 थानों की पुलिस ने मारी रेड, 23 आरोपी अरेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो