scriptनहीं थम रही गोवंश तस्करी, 100 मवेशियों को मुक्त कराया | Cow smuggling is not stopping, 100 cattle were freed | Patrika News
छिंदवाड़ा

नहीं थम रही गोवंश तस्करी, 100 मवेशियों को मुक्त कराया

एक ही रात में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर की कार्रवाई, आठ आरोपी को किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ाMay 02, 2024 / 12:40 am

Sanjay Kumar Dandale

go vans taskari

go vans taskari

पांढुर्ना/सौंसर. पुलिस लगातार गोवंश तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद गोवंश की तस्करी थम नहीं है। गत रात्रि दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर पुलिस ने लगभग 100 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लांघा मार्ग से मोहगांव की ओर से हांककर महाराष्ट्र ले जाए जा रहे गोवंश को पकडऩे में सफलता हासिल की। थाना निरीक्षक अजय मरकाम ने बताया कि एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी बृजेश भार्गव के मार्गदर्शन में टीआई ने कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी। लांघा मार्ग पर 4 व्यक्ति मवेशियों को कू्ररता पूर्वक नरखेड़ जिला नागपुर की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने उनसे 64 मवेशी मुक्त कराए।

पकड़े गए आरोपियों में सतीष धनराज राउत 30 वर्ष निवासी अरबी थाना आष्टी, गजानंद हरिभाउ बिनसुरकर 30 आष्टी, योगेश रमेश चौधरी 29 वर्ष निवासी जलालखेडा, नारायण पिता भीमराव भोंडे 29 निवासी जलालखेड़ा शामिल है। आरोपियों पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा मुखबिर पर पावर हाउस राजना के समीप भी चार व्यक्ति मवेशियों को कुरता पूर्वक ले जा रहे थे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मवेशियों को छुडाय़ा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में जितेन्द्र पिता मदनसिंह परिहार 21 वर्ष निवासी ग्राम पंडरी थाना मोहगांव, शरद पिता मधुकरराव भोंडे 32 वर्ष निवासी ग्राम अम्बाड़ा जिला नागपुर, भारत पिता महादेवराव वानखेडे 35 वर्ष, नामदेव पिता जगलू जगदेव 32 वर्ष निवासी धाना वरुड जिला अमरावती शामिल है। इनसे 36 गौवंश को मुक्त कराया गया। आरोपियों पर पशुक्रूरता का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Home / Chhindwara / नहीं थम रही गोवंश तस्करी, 100 मवेशियों को मुक्त कराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो