scriptT20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर अचानक टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर | West Indies former captain jason Holder ruled out of T20 world cup 2024 due to injury | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर अचानक टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा। ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में बोर्ड ने उनकी जगह तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को टीम में शामिल किया है।

नई दिल्लीMay 27, 2024 / 10:20 am

Siddharth Rai

Jason Holder ruled out of T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 जून से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले मेजबान वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने की है।

रिपोर्ट के अनुसार, होल्डर को काउंटी चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी और वह अभी तक उससे उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में बोर्ड ने उनकी जगह तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को टीम में शामिल किया है। जेसन होल्डर के बाहर होने पर वेस्टइंडीज की टीम को उनकी भरपाई करना मुश्किल पड़ सकता है। होल्डर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन प्रदान करते हैं। वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी है, उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में प्रेशर हैंडल करने का बखूबी इल्म है।

होल्डर ने 63 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 28.87 की औसत से 66 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 विकेट का रहा है। वहीं उन्होंने 44 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 491 रन भी अपने नाम किए हैं। उनको रिप्लेस करने वाले मैककॉय ने 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का आगाज किया था। वह अब तक 33 मैचों में 21.46 की औसत और 8.50 की इकॉनमी से 43 विकेट चटका चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम –
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, ओबेद मैककॉय, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।

Hindi News/ Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर अचानक टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो