scriptराजस्थान में यहां बनाया जा रहा था नकली देसी घी, इस वजह से खरीद लेते थे लोग, पुलिस पहुंची तो रह गई दंग | Fake desi ghee was being made here in Rajasthan, police were stunned when they arrived | Patrika News
दौसा

राजस्थान में यहां बनाया जा रहा था नकली देसी घी, इस वजह से खरीद लेते थे लोग, पुलिस पहुंची तो रह गई दंग

राजस्थान पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली घी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 190 लीटर नकली घी, 90 लीटर सोयाबीन तेल, ऐसेंस, भट्टी सहित अन्य उपकरण जब्त किए।

दौसाMar 28, 2024 / 11:47 am

santosh

deshi_ghee.jpg

पुलिस द्वारा जब्त किए गए उपकरण सैंपल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

दौसा/बांदीकुई। राजस्थान पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने कस्बे के वार्ड नंबर 40 मोतीनगर में नकली घी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 190 लीटर नकली घी, 90 लीटर सोयाबीन तेल, ऐसेंस, भट्टी सहित अन्य उपकरण जब्त किए। साथ ही पुलिस ने आरोपी महेन्द्र मीना व हरकेश मीना को गिरफ्तार किया।


थाना अधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि काफी समय से यह नकली देसी घी बनाने का काला कारोबार चल रहा था, जिसे स्थानीय स्तर पर खपाया जाता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली देसी घी, सोया तेल सहित अन्य पदार्थों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भिजवा दिया।

आरोपी बड़ी मात्रा में नकली देसी घी बनाने का काम करते थे और क्षेत्र में ही खपाते थे। त्योहार और शादियों के सीजन के समय खपत बढ़ा देते थे। आरोपी डेयरियों के नाम की आड़ में घी बेचते हैं, जिससे लोग आसानी से खरीद लें। कार्रवाई के दौरान सीओ रोहिताश्व देवंदा, थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक, भगवान सिंह, कविता, नाथूलाल, लखन, रमाकांत सहित अन्य मौजूद रहे।


इनका कहना है…

खाद्य सुरक्षा एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।
मुकेश प्रजापत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Home / Dausa / राजस्थान में यहां बनाया जा रहा था नकली देसी घी, इस वजह से खरीद लेते थे लोग, पुलिस पहुंची तो रह गई दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो